बेतिया से उप संपादक मोहन सिंह का चश्मा :
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रॉयल स्कूल के पास रेलवे लाइन पर रेलवे लाइन पर वीडियो बनाने के क्रम में तीन स्कूली बच्चों की ट्रेन से कटकर हुई मौत
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। मिली जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रॉयल स्कूल के पास रेलवे लाइन पर रेलवे लाइन पर वीडियो बनाने के क्रम में तीन स्कूली बच्चों की ट्रेन से कटकर हुई मौत।
तीनों बच्चे 16 से 18 वर्ष के आसपास की बताए जाते हैं। मृत बच्चों में एक की पहचान मनसा टोला गुमटी के पास निवासी मोहम्मद अली के पुत्र, दूसरे की पहचान बेलदारी निवासी क्यामुद्दीन का पुत्र शादाब कोड़ा एवं बारी टोला निवासी टुनटुन का बेटा समीर आलम के रूप में की गई है।
तीनों मृत स्कूली बच्चे संत कोलंबस स्कूल के बताए जाते हैं। रेल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जी एम सी एच अस्पताल भेज दिया है