AMIT LEKH

Post: फांसी लगाकर युवक ने की आत्महत्या

फांसी लगाकर युवक ने की आत्महत्या

बेतिया से उप संपादक मोहन सिंह का चश्मा :

घटनास्थल का निरीक्षण एफ0एस0एल0 की टीम द्वारा भी किया गया

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। 09 जनवरी 25 को शनिचरी थाना अंतर्गत ग्राम गोरा बेलवा में एक 30 वर्षीय युवक द्वारा पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिए जाने की सूचना समय 2 बजे शनिचरी थानाध्यक्ष को मिली। उक्त जानकारी देते हुए सीडीपीओ-2 ने बताया कि सूचना के तत्काल बाद शनिचरी थानाध्यक्ष द्वारा घटनास्थल पहुंच कर पेड़ से लटके हुए शव को नीचे उतारा गया तथा पोस्टमार्टम हेतु GMCH बेतिया भेजा गया। घटनास्थल का निरीक्षण एफ0एस0एल0 की टीम द्वारा भी किया गया। इस मामले में शनिचरी थाना द्वारा अन्य आवश्यक विधिक कारवाई की जा रही है।

“बेतिया पुलिस लोक व्यवस्था संधारण में सर्वोत्कृष्ट स्तर प्राप्त करने हेतु प्रतिबद्ध है”

Leave a Reply

Recent Post