AMIT LEKH

Post: चिराग पासवान ने कहा साफ 2025 में नीतीश कुमार बनेंगे मुख्यमंत्री

चिराग पासवान ने कहा साफ 2025 में नीतीश कुमार बनेंगे मुख्यमंत्री

विशेष ब्यूरो दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट:-

विधान सभा चुनाव में एनडीए गठबंधन लायेगी 225 सीट 

न्यूज डेस्क, राजधानी पटना 

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख 

पटना(ए.एन.न्यूज)। 2025 बिहार विधानसभा चुनाव के बाद नीतीश कुमार का मुख्यमंत्री बने रहना स्पष्ट नहीं है। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि एनडीए का नेता ही मुख्यमंत्री होगा, लेकिन यह फैसला एनडीए के घटक दल मिलकर करेंगे।जब चिराग पासवान से पूछा गया कि नीतीश कुमार 2025 में मुख्यमंत्री होंगे या नहीं, तो उन्होंने जवाब दिया कि यदि एनडीए नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ता है, तो वही मुख्यमंत्री बनेंगे। हालांकि, यह निर्णय चुनाव के बाद एनडीए के अन्य घटक दलों के साथ मिलकर लिया जाएगा। इससे पहले, गृहमंत्री अमित शाह ने कहा था कि चुनाव के बाद मुख्यमंत्री पद का निर्णय सभी घटक दल मिलकर करेंगे। इस बयान के बाद भाजपा के प्रदेश नेताओं ने एक सुर में नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री बनने की बात कही, लेकिन संशय अब भी बरकरार है।बीपीएससी परीक्षा में धांधली को लेकर चिराग पासवान ने कहा कि अगर वे विपक्ष में होते, तो धरना और आंदोलन करते। उन्होंने कहा कि री-एग्जामिनेशन का आदेश धांधली के आरोपों को सही ठहराता है। पासवान ने प्रशांत किशोर के अनशन का समर्थन किया और परीक्षा प्रक्रिया में सुधार की मांग की।चिराग पासवान ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें एनडीए की बढ़ती ताकत से घबराहट है। उन्होंने यह भी दावा किया कि आगामी चुनाव में एनडीए 225 से अधिक सीटें जीतकर सरकार बनाएगी।

विधान सभा चुनाव में एनडीए गठबंधन लायेगी 225 सीट

2025 बिहार विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार का मुख्यमंत्री बने रहना अभी भी अनिश्चित है। चिराग पासवान और अन्य नेताओं के बयान इस मुद्दे पर स्पष्टता लाने में मदद नहीं कर रहे हैं, जिससे राजनीतिक माहौल गरमा गया है। बीपीएससी परीक्षा और चुनावी तैयारियों को लेकर भी कई मुद्दे उठाए जा रहे हैं, जिनका समाधान चुनाव से पहले करना आवश्यक होगा।

Leave a Reply

Recent Post