कार में लदे मादक पदार्थ के साथ तीन गिरफ्तार
विशेष ब्यूरो दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट:-
न्यूज डेस्क,राजधानी
दिवाकर पाण्डेय
-अमिट लेख
पटना /मोतिहारी (ए.एन.न्यूज)। पूर्वी चम्पारण जिला के हरपुर थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर छापेमारी करते हुये कार में छुपा कर रखे मादक पदार्थ सहित तीन कारोबारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष ने बताया कि कार में रखे करीब 28 किलो मादक पदार्थ किया बरामद किया गया है। वही कार में सवार तीन तस्कर को भी पकड़ा गया है। पकड़े गए तीनो तस्कर हरसिद्धि थाना क्षेत्र के यादवपुर व मुंशी बाजार के रहने वाले है। जिसमे दिनेश कुमार सिंह का पुत्र अंकित कुमार सिंह, महंत पासवान का पुत्र कमलजीत कुमार व रामचंद्र यादव का पुत्र रितु कुमार शामिल है। तीनो तस्करों से पुलिस गहन पुछताछ कर रही हैं।