



बेतिया से उप संपादक मोहन सिंह का चश्मा :
पुलिस ने शराब तस्करों के विरुद्ध की गई कार्यवाही के तहत उत्तर प्रदेश से कार से ला रहे कथित मीडिया रूपी शराब तस्करों को अंग्रेजी शराब के साथ धर दबोचा है
मीडिया का धौंस नहीं आया काम और पुलिस ने दोनों तस्करों को जेल भेज दिया है
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। बगहा पुलिस जिला के धनहा थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस ने शराब तस्करों के विरुद्ध की गई कार्यवाही के तहत उत्तर प्रदेश से कार से ला रहे कथित मीडिया रूपी शराब तस्करों को अंग्रेजी शराब के साथ धर दबोचा है।

गिरफ्तार शराब तस्करों के पास से मीडिया का दो आईडी कार्ड भी बरामद किया है। मीडिया का धौंस नहीं आया काम और पुलिस ने दोनों तस्करों को जेल भेज दिया है तथा अंग्रेजी शराब व कार को जप्त कर लिया है। गिरफ्तार तस्करों में फर्जी मीडिया कर्मी बैरिया थाना के हॉट सरैंया निवासी सूरज साह 24 वर्ष पिता चोकट साह एवं बेतिया नगर थाना के महावत टोली निवासी वसीम अहमद 34 वर्ष पिता स्वर्गीय दिल मोहम्मद शामिल है।