AMIT LEKH

Post: अज्ञात युवक का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस

अज्ञात युवक का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस

बेतिया से उप संपादक मोहन सिंह का चश्मा :

सिरसिया थाना क्षेत्र अंतर्गत तिरहुत में कैनाल में सेमरा परसा पुल के पास पुलिस ने एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया है

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। सिरसिया थाना क्षेत्र अंतर्गत तिरहुत में कैनाल में अज्ञात युवक का शव मिलने से इस इलाके में सनसनी फैल गई है। मिली जानकारी के अनुसार 13 फरवरी 25 सिरसिया थाना क्षेत्र अंतर्गत तिरहुत में कैनाल में सेमरा परसा पुल के पास पुलिस ने एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया है।

फोटो : मोहन सिंह

जिसकी पहचान नहीं की जा सकती है। प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि युवक की हत्या कर शव को नहर में फेंक दिया गया है। बेतिया पुलिस द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार 13 फरवरी 25 को सिरसिया थाना अंतर्गत तिरहुत मेन कैनाल सेमरा परसा पुल के पास एक अज्ञात शव बरामद हुआ है, जिसकी पहचान नहीं हो पाई है पुलिस अधीक्षक महोदय पश्चिमी चंपारण बेतिया के द्वारा तत्काल उक्त घटनास्थल का निरीक्षण किया गया एवं एफएसएल/डॉग स्क्वाड एवं दीयू की टीम को अज्ञात शव की पहचान करने एवं मानवीय एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार अभियुक्त की पहचान कर गिरफ्तारी करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। शव को पोस्टमार्टम हेतु जीएमसीएच भेजा गया !

Comments are closed.

Recent Post