ऑपरेशन मुस्कान के तहत 37 मोबाइल एवं चार मोटरसाइकिल बरामद

बेतिया से उप संपादक मोहन सिंह का चश्मा :

चोरी गए मोबाइल एवं मोटरसाइकिल पाकर धारक काफी खुश दिखे

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। बेतिया पुलिस में ऑपरेशन मुस्कान के तहत चोरी के 37 मोबाइल एवं चार मोटरसाइकिल बरामद किया है। उक्त जानकारी बेतिया पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन ने देते हुए बताया कि बेतिया पुलिस जिला के विभिन्न थाना क्षेत्रों से ऑपरेशन मुस्कान के तहत चोरी के 37 मोबाइल एवं चार मोटरसाइकिल बरामद कर उनके धारकों की पहचान कर उन्हें वितरित कर दिया गया। चोरी गए मोबाइल एवं मोटरसाइकिल पाकर धारक काफी खुश दिखे।