AMIT LEKH

Post: केंद्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण-2025 में नगर वासियों की भी भागीदारी जरूरी : गरिमा

केंद्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण-2025 में नगर वासियों की भी भागीदारी जरूरी : गरिमा

बेतिया से उप संपादक मोहन सिंह का चश्मा :

नगर निगम को स्वच्छ बनाने में आम जनता और दुकानदारों का महापौर ने मांगा सहयोग

मीना बाजार के 100 से ज्यादा दुकानदारों को नगर निगम की ओर से बांटा गया डस्टबिन

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने मीना बाजार के 100 से ज्यादा दुकानदारों के बीच खुद से डस्टबिन सौंप कर नगर निगम स्वच्छता अभियान अपनी-अपनी जिम्मेदारी और रचनात्मक भागीदारी निभाने का अनुरोध किया। महापौर ने बताया कि केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने स्वच्छता के स्तर से स्वच्छता सर्वेक्षण- 2025 शुरू कर दिया है। इसको लेकर केंद्रीय टीम अभी से आगामी मार्च महीने में कभी भी आ सकती है। उसमें स्वच्छता जांच के साथ ही नगर के लोगों से भी जारी स्वच्छता अभियान के बाबत जानकारी ली जाएगी। लेकिन, इसके पहले अपने नगर निगम क्षेत्र को चौतरफा स्वच्छ और सुंदर बना लेना हम सभी के लिए अनिवार्य है। नगर निगम प्रशासन स्वच्छता को लेकर आम नागरिकों को जागरूक करने के लिए अभियान शुरू कर दिया है। महापौर श्रीमती सिकारिया नगर निगम के सभी जागरूक नागरिकों को स्वच्छता मित्र और केंद्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण में अव्वल आने के लिए अभियान दूत बनना होगा।

Comments are closed.

Recent Post