



विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :
गोविन्दगंज विधान सभा क्षेत्र के पहाड़पुर प्रखंड निवासी राजा राम प्रसाद के पुत्र, सीआरपीएफ जवान रवि रंजन की मणिपुर में शहीद हो गये
न्यूज़ डेस्क, राजधानी पटना
दिवाकर पाण्डेय
-अमिट लेख
मोतिहारी, (ए.एल.न्यूज़)। गोविन्दगंज विधान सभा क्षेत्र के पहाड़पुर प्रखंड निवासी राजा राम प्रसाद के पुत्र, सीआरपीएफ जवान रवि रंजन की मणिपुर में शहीद हो गये।

शहीद होने की खबर सुनकर विधानसभा क्षेत्र सहित जिला में शोक का लहर दौड़ गया। शहीद रवि रंजन की शहादत ने इस कठिन समय में प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह, जो राज्य सभा सांसद है। उन्होंने ने शहीद के परिजनों से फोन पर बात की और अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने शहीद रवि रंजन को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके परिवार के प्रति अपना समर्थन और संवेदना व्यक्त की। कांग्रेस जिला अध्यक्ष ई० शशि भूषण राय उर्फ गप्पू राय ने भी शहीद के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके परिवार से मिलकर संवेदना व्यक्त की। इस दौरान श्री राय ने कहा कि भगवान शहीद रवि रंजन की आत्मा को शांति प्रदान करें और उनके परिवार को इस कठिन समय में संबल एवं साहस दे। उन्होंने आगे कहा, “हम सब उन्हें हमेशा याद रखेंगे। उनका बलिदान कभी नहीं भुलाया जाएगा।” इस भावुक मौके पर ब्रजभूषण श्रीवास्तव, ओसैदूर रहमान खान, रवि रंजन नेता और अन्य स्थानीय लोग भी उपस्थित थे। सभी ने शहीद जवान के परिवार के प्रति संवेदना जताई और उनकी शहादत को सलाम किया।