AMIT LEKH

Post: पटना में मरीज के इलाज के दौरान यूट्यूब पर वीडियो देख रहे थे डॉक्टर, मरीज का मौत

पटना में मरीज के इलाज के दौरान यूट्यूब पर वीडियो देख रहे थे डॉक्टर, मरीज का मौत

विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :

मौत के बाद परिजनों ने काटा भारी बवाल,पुलिस ने परिजनों को समझा बुझाकर शांत किया हंगामा

न्यूज़ डेस्क, राजधानी पटना

दिवाकर पाण्डेय

अमिट लेख
पटना, (ए.एल.न्यूज़)। राजधानी पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर रोड नंबर 3 स्थित श्री अशोका ट्रामा सेंटर अस्पताल में इलाज के दौरान एक मरीज की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। मृतक आरा जिले के 24 वर्षीय दीपक थे, जिन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में डॉक्टर और कर्मी मरीज के इलाज के दौरान मोबाइल फोन पर यूट्यूब देख रहे थे और लापरवाही से दवा दी गई, जिससे मरीज की मौत हो गई। उन्होंने अस्पताल पर इलाज के नाम पर रुपए वसूलने का भी आरोप लगाया है। हालांकि, अस्पताल के डॉक्टरों और कर्मियों का कहना है कि मरीज को बेहद गंभीर स्थिति में लाया गया था और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। उनका दावा है कि उन्होंने पूरी कोशिश की, लेकिन मरीज को बचाया नहीं जा सका। सूत्रों के अनुसार, दीपक को पहले पटना एम्स ले जाया गया था, लेकिन वहां बेड न मिलने के कारण उन्हें पीएमसीएच ले जाया गया, जहां भी इलाज नहीं हो सका। इसके बाद एंबुलेंस ड्राइवर के सुझाव पर उन्हें राजेंद्र नगर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां रविवार सुबह उनकी मौत हो गई। मरीज की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। सूचना मिलते ही कदमकुआं थाना पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया। पुलिस ने परिजनों से लिखित शिकायत दर्ज की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल, घटना के बाद मृतक के परिजन बेहद आक्रोशित हैं, और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Recent Post