AMIT LEKH

Post: जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर चापाकल मरम्मति दल को किया रवाना

जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर चापाकल मरम्मति दल को किया रवाना

बेतिया से उप संपादक मोहन सिंह का चश्मा :

गांव-गांव जाकर खराब चापाकल को ठीक करेगा मरम्मति दल

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। गर्मी के मौसम में लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण कार्यालय, पश्चिम चम्पारण, बेतिया के चापाकल मरम्मति दल को मंगलवार को जिला पदाधिकारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

फोटो : मोहन सिंह

अब जल्द ही खराब चापाकलों की मरम्मति होगी और घर-घर स्वच्छ जल पहुंचेगा। चापाकल मरम्मति दल वाहन में सभी आवश्यक उपस्करों के साथ अभियंताओं, कामगारों की टीम उपस्थित रहेगी, जो खराब पड़े चापाकल की मरम्मति कर सुचारू करने का कार्य करेगी। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि गर्मी का मौसम शुरू होने वाला है। जिलेवासियों को पानी की किल्लत नहीं होने पाएं, इसका विशेष ध्यान रखना है तथा सारी व्यवस्थाएं अपडेट रखनी है। उन्होंने कहा कि खराब पड़े चापाकल को तुरंत ठीक करें साथ ही नल-जल योजना के तहत लाभुकों को हर हाल में पानी दिलाना सुनिश्चित करें। कार्यपालक अभियंता, पीएचईडी, संयोग कुमार ने बताया कि जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार जिले के सभी प्रखंडों के लिए अलग-अलग मरम्मति दल को आज रवाना किया गया है। उन्होंने बताया कि सार्वजनिक स्थलों पर खराब पड़े चापाकलों को युद्धस्तर पर ठीक कराने की कार्रवाई प्रारंभ कर दी गयी है। लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, बेतिया के तत्वाधान में सभी आवश्यक उपस्करों एवं अभियंताओं, कामगारों से लैश चापाकल मरम्मति दल जिले के गांव-गांव में जाकर खराब पड़े चापाकलों को युद्धस्तर पर ठीक करेगा। उन्होंने बताया पीएचईडी के जिला नियंत्रण कक्ष के मोबाईल नंबर-9471807001 तथा हेल्प लाईन नंबर-8544428909 पर जिलेवासी चापाकल, नल-जल से संबंधित शिकायत एवं सुझाव दर्ज करा सकते हैं। दर्ज शिकायतों एवं सुझावों पर अविलंब कार्रवाई की जायेगी। इस अवसर पर अपर समाहर्ता, राजीव कुमार सिंह, कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, पश्चिम चम्पारण, संयोग कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Recent Post