



बेतिया से उप संपादक मोहन सिंह का चश्मा :
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। भाकपा (माले ) नेता सुनील कुमार राव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि पवित्र रमजान और होली को देखते हुए आम लोगों से अपील हैं कि रमजान के महीने में इबादत करने वाले और रंगों के त्यौहार होली को दोनों समुदाय आपसी सौहार्द व भाईचारे के साथ मनाये और एक-दूसरे के पर्व-त्योहार का सम्मान करें और किसी भी प्रकार के उकसावे से बचें। ताकि हमारी गंगा जमुनी तहजीब पर आंच न आये। सोशल मीडिया पर किसी भी तरह का उकसाने वाला पोस्ट न डालें और न शेयर करें। अगर ऐसी पोस्ट है तो समाज और प्रशासन सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों पर कड़ी नजर रखें और वैसे लोगों के साथ सख्ती से कार्रवाई करें। मस्जिद में देर रात में तरावी पढ़कर घर लौटने के क्रम में रोजेदारों के साथ शरारती तत्वों के द्वारा उत्पात करने की संभावना रहती हैं। इन स्थितियों में पुलिस से मांग करते हैं कि मस्जिदों के निकट उस समय पुलिस की पेट्रोलिंग की गारंटी किया जाय, जिससे शरारती तत्वों को उत्पात मचाने का मौका न मिले।