



महाराजगंज जनपद से तैयब अली चिश्ती की रिपोर्ट :
नहर पटरी से गुजर रही एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने अजय पासवान के बेटे सूर्यांश पासवान और रामपति पासवान के बेटी रागनी पासवान (17) को चपेट में ले ली
न्यूज़ डेस्क, जनपद महाराजगंज
तैयब अली चिश्ती
– अमिट लेख
महाराजगंज, (ए.एल.न्यूज़)। खबर यूपी के महराजगंज जनपद के निचलौल थाना क्षेत्र से है जहां रायपुर गांव में मंगलवार को स्कॉर्पियो की चपेट में आने से एक मासूम और किशोरी घायल हो गए। वही हादसे के बाद स्कॉर्पियो चालक वाहन लेकर मौके से भाग निकला।

बच्चों के चीख पुकार सुन मौके पर जुटे लोगों की मदद से दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल में भर्ती कराया गया। जहां पर डॉक्टरों ने मासूम बच्चे को मृत घोषित कर दिया। जबकि किशोरी की हालत नाजुक बनी हुई थी। बच्चे की मौत की खबर पाकर मां का रो रोकर बुरा हाल हो गया था। जानकारी के मुताबिक रायपुर निवासी अजय पासवान का आर्थिक हालात ठीक नहीं है। अजय बेरोजगार होने के चलते परदेश में रहकर मजदूरी करते है। वही पत्नी एक बेटे और एक बेटी के साथ घर पर रहती है। हर रोज की तरह अजय का मासूम बेटा सूर्यांश पासवान (3) पड़ोस के कुछ बच्चों के साथ दरवाजे के सामने नहर पटरी के किनारे खेल रहा था। इसी बीच नहर पटरी से गुजर रही एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने अजय पासवान के बेटे सूर्यांश पासवान और रामपति पासवान के बेटी रागनी पासवान (17) को चपेट में ले ली। जिस दौरान सूर्यांश की मौत हो गई। जबकि रागनी अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है। हादसे के बाद ग्रामीणों में काफी आक्रोश रहा। वही सूर्यांश की मौत के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया था। वही इस संबंध में थाना प्रभारी गौरव कन्नौजिया ने जानकारी देते हुए बताया कि मामले की जानकारी मिली है। हादसे की सूचना पाकर अस्पताल में पहुंची पुलिस टीम मृत बच्चे सूर्यांश के शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।