AMIT LEKH

Post: पुलिस थाना की मिली भगत से चल रहा अवैध डीजल व पेट्रोल कटाई का काम, प्रशासन मौन

पुलिस थाना की मिली भगत से चल रहा अवैध डीजल व पेट्रोल कटाई का काम, प्रशासन मौन

क्राइम ब्यूरो की कलम से :

पुलिस कप्तान के लाख प्रयास के बावजूद कुछ पुलिस कर्मचारी पुलिस कप्तान के आदेशो के अनुपालन की अनदेखी कर, अपनी मोटी कमाई करने में लगे है

न्यूज़ डेस्क, राजधानी पटना 

– अमिट लेख

पटना, (ए.एल.न्यूज़)। पूर्वी चम्पारण जिला के छपवा हरसिध्दि मुख्य मार्ग में चिमनी के पश्चिम डीजल व पेट्रोल कटाई का काम पुलिस थाना की मिली भगत से खुब फल फुल रहा है। पुलिस कप्तान के लाख प्रयास के बावजूद कुछ पुलिस कर्मचारी पुलिस कप्तान के आदेशो के अनुपालन की अनदेखी कर अपनी मोटी कमाई करने में लगे है। सूत्रों, की मानें तो सुगौली थाना में पूर्व से पद स्थापित कर्मचारी थानाध्यक्ष को गलत बता कर अपनी रिश्वत की रोटी सेकने में लगे हैं। एक जानकारी के मुताबिक बुधवार की शाम लगभग छ:बजे से सात बजे के बीच कोबेया चौक से छपवा जा रही थाना के गाड़ी को आमजन द्वारा बताया गया कि डीजल कट रहा है। तो सुगौली थाना की गाड़ी लगभग एक हजार मीटर की दुरी पर रूकी। जो, वरीय पदाधिकारी की निगरानी कर रही थी ।

Comments are closed.

Recent Post