



बगहा से कमलेश यादव हमारे संवाददाता की रिपोर्ट :
संत मुरारी दास जी महाराज द्वारा विश्व शांति और जन कल्याण के निमित्त आहूत महुअर-ओझवलिया गाँव में आयोजित यह तीसरा महा यज्ञ है
सकल ग्रामवासी महायज्ञ के आयोजन से ख़ुशी से हैं भाव विभोर
9 दिवसीय यह महा यज्ञ 28 मार्च को पूर्णाहुति एवं विशाल भंडारे के साथ होगा संपन्न

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला
कमलेश यादव
– अमिट लेख
बगहा, ग्रामीण (ए.एल.न्यूज़)। आज गुरुवार दिनांक 20 मार्च 2025 से सेमरा पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम महुअर-ओझवलिया में यद्दपि यज्ञ स्थल नहीं होने के बावजूद संत मुरारी दास के तत्वावधान में श्री सीताराम महायज्ञ सहित यह तीसरा आयोजन है।

जानकारी के मुताबिक आज के दिवस भव्य कलश यात्रा के साथ विधि सम्मत पूजन पाठ के साथ हीं महायज्ञ की शुरुआत हो जाएगी। बताते चले की यज्ञ की शुरुआत महायज्ञ में तन-मन-धन से समर्पित कुल पांच यजमानों सर्व श्री सत्यदेव पाण्डेय, अनिल कुमार पाण्डेय, अरुण पाण्डेय, नागेंद्र साह (सिंगाड़ी) और सुकट साह के पूजन विधि के उपरांत शुरू हो जाएगी।

जिसमें यज्ञ की शुरुआत प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से वृन्दावन धाम से आयी रासलीला के आयोजन के साथ हीं दैनिक कार्यक्रमों में शामिल “अटला चुंगी” बृन्दावन से पधारे आचार्य अमरनाथ पाण्डेय जी महाराज के मुखारविन्द से अपराह्न 03 बजे से शाम 07 बजे तक कथा-प्रवचन तत्पश्चात रात्री 08 बजे से अयोध्या से पधारी रामलीला मंडली की ऒर से मनमोहक राम प्रसंग की प्रस्तुति प्रति दिवस की जाएगी।

यज्ञ के मुख्य आचार्य जी महाराज श्री अरविन्द मिश्रा वाराणसी काशी से पधारे हैँ। महायज्ञ के आयोजन के पहले दिवस से हीं पूरा महुअर-ओझवलिया क्षेत्र राम मय हो चुका है, लोग और भक्त श्रद्धालु जहाँ इस महायज्ञ में पूजन और कथा-प्रवचन का आनंद ले अपने जीवन को साकार करेंगे वहीँ यज्ञ में पधारे बाल-वृंद हिलोड़ा झूला, ब्रेक डांस, जैसे 6-7 तरह के आनंद दायक क्रीड़ा का लुत्फ़ न्यूनतम शुल्क अदा कर उठा सकते हैँ।

महायज्ञ के शुरुआत के साथ हीं ग्रामीण सड़क और आस-पास के खेतोँ में दर्जनों खान-पान सहित विभिन्न समग्रीयों की दुकाने भी सजने लगी हैं।
