



बगहा से ग्रामीण संवाददाता कमलेश यादव की रिपोर्ट :
महायज्ञ के प्रारंभ दिवस आज गुरुवार को अहले सुबह से ही यज्ञ स्थल पर भारी संख्यां में भक्त श्रधालुओं में पावन कलश ढ़ोने की होड़ सी मची दिखी
न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला
कमलेश यादव
– अमिट लेख
बगहा ग्रामीण, (ए.एल.न्यूज़)। सेमरा थाना के महुअर ओझवलिया में आयोजित नौ दिवसीय “श्री सीताराम महायज्ञ” के शुभारम्भ का भक्तिमय शंखनाद आज गुरुवार को हो चुका है।

विश्व शांति और जन-मानस सहित समूल प्राणियों के कल्याणार्थ इस महायज्ञ के आयोजक संत श्री मुरारी दास हैं। जानकारी के अनुसार संत मुरारी जी द्वारा इस क्षेत्र में आयोजित धार्मिक अनुष्ठानों में शामिल यह तीसरा महायज्ञ है। जिसमें सकल ग्रामवासियों सहित बगहा क्षेत्र के समस्त जनों का भरपूर सहयोग मिला है। महायज्ञ के प्रारंभ दिवस आज गुरुवार को अहले सुबह से ही यज्ञ स्थल पर भारी संख्यां में भक्त श्रधालुओं में पावन कलश ढ़ोने की होड़ सी मची दिखी। हजारों की संख्या में यज्ञ कार्य में शामिल भक्त श्रधालुओं जिनमें बच्चियों और महिलाओं की संख्या आकर्षक रही।

महुअर, ओझवलिया, टरवलिया, कटकुइयां बाज़ार, झन्कौल होते हुए श्री राम के जयकारे के साथ कलश यात्रा की यह विशाल शोभा यात्रा पावन नारायणी के पवित्र जल से त्रिवेणी मुख्य नहर सेमरा से वेद मन्त्रों से अभिसिंचित जल से मिटटी के मटकों में जल बोझि किया। शीघ्र हीं यह कलश यात्रा यज्ञ मंडप पहंचेगा, जिसके उपरांत आज से श्री राम महायज्ञ का शुभारम्भ प्रारम्भ हो जायेगा। संत मुरारी दास द्वारा आयोजित इस महायज्ञ में सकल ग्राम वासियों का सहयोग है। वहीँ, यज्ञ संचालन कार्य में संत मुरारी दास के साथ क्रमशः हरि पंडित, अमरेश सिंह, प्रमोद पाण्डेय, अरुण पाण्डेय, चुन्नू पाण्डेय, रमण पाण्डेय, सुमन पाण्डेय सहित दर्जनों युवाओं का विशेष सहयोग है।