AMIT LEKH

Post: चोरी की दो बोलोरो के साथ दो वाहन चोर गिरफ्तार

चोरी की दो बोलोरो के साथ दो वाहन चोर गिरफ्तार

बेतिया से उप संपादक मोहन सिंह का चश्मा :

जगदीशपुर थानान्तर्गत 18 फरवरी 25 को गम्हरिया गाँव में आये बरात से एक सिल्वर रंग का बोलेरो को अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा चोरी कर ली गयी थी

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चंपारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। 12 जनवरी 25 को नौतन थानाक्षेत्र के डबरिया गाँव में आये बरात से एक सिल्वर रंग का बोलेरो को अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा चोरी कर ली गयी थी। जिस संबंध में नौतन थाना काण्ड संख्या-24/2025, धारा-303 (2) भा०न्या०स० में काण्ड दर्ज किया गया। साथ ही जगदीशपुर थानान्तर्गत 18 फरवरी 25 को गम्हरिया गाँव में आये बरात से एक सिल्वर रंग का बोलेरो को अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा चोरी कर ली गयी थी।

बरामद बोलेरो

जिस संबंध में जगदीशपुर थाना काण्ड संख्या-38/2025, धारा-303 (2) भा०न्या०सं० में काण्ड दर्ज किया गया। उक्त दोनों काण्डों के सफल उदभेदन, वाहन की बरामदगी एवं संलिप्त अपराधकर्मियों के गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय, पश्चिम चम्पारण, बेतिया के द्वारा अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, सदर-02, बेतिया के नेतृत्व में एक एस०आई०टी० का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा तकनीकी एवं मानवीय आसूचना के आधार पर उक्त दोनो कांडो का सफल उद्भेदन करते हुयें घटना में संलिप्त अपराधकर्मी नन्दु चौरसिया, पिता-जग्रनाथ चौरसिया, सा०-इब्राहिमपुर, थाना-पहाडपुर, जिला-पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी को 01 चोरी के बोलेरो के साथ गिरफ्तार किया गया। सत्यापन के क्रम में ज्ञात हुआ कि उक्त बरामद बोलेरो मोतिहारी जिलान्तर्गत पहाडपुर थाना क्षेत्र से चोरी की गई थी। अपराधकर्मी नन्दु चौरसिया के निशानदेही पर घटना में संलिप्त अपराधकर्मी धीरज कुमार, पिता मोहन ठाकुर, सा०-पुरानी मेहसी, थाना मेहसी, जिला-पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी को नौतन थाना क्षेत्र से चोरी हुई बोलेरो के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किये गये दोनों अपराधकर्मियों के द्वारा अपने स्वीकारोक्ति ब्यान में जिलान्तर्गत नौतन एवं जगदीशपुर थाना क्षेत्र में घटित वाहन की चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की गई है। साथ ही उक्त घटना में संलिप्त अन्य अपराधकर्मियों के गिरफ्तारी एवं जगदीशपुर थाना क्षेत्र से चोरी की गई वाहन की बरामदगी हेतु लगातार छापेमारी की जा रही है।

गिरफ्तार अपराधकर्मियों का नाम पता :

01. नन्दु चौरसिया, पिता-जग्रनाथ चौरसिया, सा० इब्राहिमपुर, थाना-पहाडपुर, जिला-पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी।

02. धीरज कुमार, पिता मोहन ठाकुर, सा०-पुरानी मेहसी, थाना-मेहसी, जिला-पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी। गिरफ्तार अपराधकर्मी नंदू चौरसिया का अपराधिक इतिहास कल्प हमारा

01. हरसिद्धि थाना काण्ड संख्या-401/2022, धारा-413/414 भा०द०वि० ।

02. चनपटिया थाना काण्ड संख्या-714/2023, धारा-395 भा०द०वि० ।

बरामदगी :

चोरी का बोलेरो वाहन 02 (दो)

छापामारी दल :

01. रजनीश कान्त, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-2, बेतिया।

Comments are closed.

Recent Post