



बेतिया से उप संपादक मोहन सिंह का चश्मा :
इस सड़क नव निर्माण की योजना पूरी होने पर मेडिकल कॉलेज और मीना बाजार की बढ़ेगी कनेक्टिविटी और मीना बाजार को जल जमाव से मिलेगी निजाद,
नगर निगम बोर्ड के प्रस्ताव की स्वीकृति के साथ नगर विकास एवं आवास विभाग ने जारी कर दी है प्रथम किश्त की राशि
बोलीं महापौर कि- सघन शहरी क्षेत्र बदहाल सड़कों के नव निर्माण की योजनाओं ने अब पकड़ ली है रफ्तार
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चंपारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने बताया कि सघन शहरी क्षेत्र की बदहाल सड़कों को अगले तीन माह में चकाचक बनाया जाएगा। इसी क्रम में नगर के सोवा बाबू चौक से अवंतिका चौक, ट्रैफिक चौक, शीतला माई चौक, जंगी मस्जिद होते हुए खुदाबख्श चौक तक की रोड एवं नाला के नव निर्माण के लिए 3.26 करोड़ की योजना को नगर निगम बोर्ड द्वारा पारित करने के आधार पर अब नगर विकास एवं आवास विभाग के द्वारा भी पारित करते हुए प्रथम किश्त का आवंटन भी जारी कर दिया गया है।

महापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया कि इस सड़क निर्माण की योजना को दो अन्य प्रमुख सड़कों से जोड़ने का प्राक्कलन बनाया गया है। जिसके आधार पर यह सड़क शीतला माई चौक तक के मेडिकल कॉलेज फोरलेन रोड से जुड़ने के साथ ही ट्रैफिक चौक से जंगी मस्जिद से खुदाबख्श चौक तक बनेगी। वही खुदाबख्श चौक से गुजरने वाली और पूर्व में ही मुख्यमंत्री शहरी समग्र विकास योजना से पारित गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज के मेन गेट से होकर नगर के कोतवाली चौक तक जाने वाली सड़क के नवनिर्माण योजना से जुड़ जाएगी। महापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया कि इन सभी खस्ताहाल सड़कों के नव निर्माण की योजना पूरी होने पर मेडिकल कॉलेज और मीना बाजार की कनेक्टिविटी से चौतरफा सुन्दर और सुगम हो जाएगी। साथ ही मीना बाजार को जल जमाव से निजात मिलेगा। महापौर ने इसको लेकर बताया कि अब बरवत सेना से मेडिकल कॉलेज तक फोरलेन सड़क के अलावा छावनी से मेडिकल कॉलेज मेन गेट तक सड़क से जुड़ जाने से समग्र सघन शहरी क्षेत्र बदहाल सड़कों के नव निर्माण की योजनाओं ने अब रफ्तार पकड़ ली है।