AMIT LEKH

Post: 24 घंटा से ज्यादा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने के बाद भी बैरंग वापस लौटी वन विभाग और डब्लूटीआई की टीम

24 घंटा से ज्यादा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने के बाद भी बैरंग वापस लौटी वन विभाग और डब्लूटीआई की टीम

महाराजगंज जनपद से तैयब अली चिश्ती की रिपोर्ट :

नहीं मिला तेंदुआ मिले पदचिन्ह

न्यूज़ डेस्क, जनपद महाराजगंज 

तैयब अली चिश्ती

–  अमिट लेख
महराजगंज, (ए.एल.न्यूज़)। जनपद के सोहगीबरवा वन जीव प्रभाग के अंतर्गत ग्राम कन्मीसवा में तेंदुए द्वारा हमला करके चार लोगों को घायल कर दिया गया था। जिसकी सूचना पर निचलौल वन क्षेत्र के अधिकारी और डब्लूटीआई की टीम मौके पर पहुंचकर तेंदुए को पकड़ने के लिए देर रात ढूंढा।

फोटो : तैयब अली चिश्ती

लेकिन, वह नहीं दिखाई दिया। कुछ देर बाद वन विभाग एवं डाब्लूटीआई की टीम ड्रोन कैमरे से तेंदुए को ढूंढने लगी तभी वह गेहूं के खेत में दिखाई दिया। उसके बाद वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों को वहां से दूर हटाया और तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग ने दो पिंजरा लगाए सुबह से लेकर पूरी रात तक वन विभाग पुलिस एवं डब्लूटीआई की टीम मौके पर तेंदुए को रेस्क्यू करने में लगी रही।

गेंहू के खेत में चला तलाशी अभियान

शनिवार को भी सुबह में जाल और ड्रोन कैमरे की मदद से 24 घंटा से ज्यादा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया लेकिन तेंदुए का कहीं पता नहीं चला वहीं वन विभाग और डब्लूटीआई की टीम पूरी रात खेतों और गांव में खाक छानती रही। सुबह बैरंग वापस लौट गई।

तेंदुआ तो नहीं मिला लेकिन उसकी उपस्थिति की गवाही दे रहा पदचिन्ह

तेंदुए के पदचिन्ह से पता चला कि तेंदुआ भारत नेपाल सरहद के पार चला गया है। इस मौके पर क्षेत्रीय वनाधिकारी निचलौल सुनील राव, डब्लू.टी.आई.से अरशद हुसैन,रविंद्र त्रिपाठी,एवं रविंद्र प्रताप वन दारोगा,मोबीन अली वन दरोगा, फॉरेस्ट गार्ड अब्दुल हकीम, सुरेंद्र प्रताप सिंह, विजय कुमार सिंह,एवं बहुआर पुलिस चौकी प्रभारी अरुण कुमार सिंह, अंकित यादव, सहित आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Recent Post