AMIT LEKH

Post: भाजपा-जदयू का इशारा ‘ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे’ अमित शाह -नीतीश कुमार ने पहनी मखाना माला

भाजपा-जदयू का इशारा ‘ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे’ अमित शाह -नीतीश कुमार ने पहनी मखाना माला

विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :

अमित शाह के दौरे से पहले केंद्र सरकार ने बिहार में करीब 10 हजार करोड़ रुपए के विकास परियोजनाओं को हरी झंडी दी है

न्यूज़ डेस्क, राजधानी पटना

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
पटना, (ए.एल.न्यूज़)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को पटना के बापू सभागार में सहकारिता विभाग के एक कार्यक्रम बिहार को कई योजनाओं का तोहफा दिया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा, संसदीय कार्य एवं जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी, बिहार के सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, पशु एवं मत्स्य विभाग के मंत्री रेणु देवी की मौजूदगी में अमित शाह ने योजनाओं की शुरुआत की। अमित शाह का स्वागत मखाना माला पहनाकर किया गया। इस दौरान सीएम नीतीश को उनके साथ ही एक ही माला में रखा गया। वहीं शाह ने चार विभागों की 823 करोड़ रुपए की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। बापू सभागार में आयोजित कार्यक्रम में वे 100 सहकारी समितियों को माइक्रो एटीएम वितरित करेंगे और 7000 सहकारी समितियों को संबोधित करेंगे। इसी कार्यक्रम में वे मिथिला के महत्वाकांक्षी मखाना प्रोसेसिंग सेंटर का ऑनलाइन उद्घाटन करने की योजना है। अमित शाह के दौरे से पहले केंद्र सरकार ने बिहार में करीब 10 हजार करोड़ रुपए के विकास परियोजनाओं को हरी झंडी दी है। इनमें पटना-सासाराम ग्रीनफील्ड हाईवे शामिल है, जिस पर 3712 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इसके अलावा, कोसी-मेची नदी लिंक परियोजना को भी मंजूरी दी गई है, जिसकी अनुमानित लागत 6282.32 करोड़ रुपए है और इसे 2029 तक पूरा करने का लक्ष्य है। बापू सभागार के कार्यक्रम के बाद अमित शाह गोपालगंज में बीजेपी की मेगा रैली को संबोधित किये। लगभग 10 साल बाद वे गोपालगंज में किसी सभा को संबोधित किये। इस रैली में छपरा, सीवान, मोतिहारी, बेतिया और गोपालगंज के एक लाख लोगों को लाने की तैयारी की गई थी। वहीं, गोपालगंज की सभा के बाद अमित शाह पटना लौटेंगे। जिसके बाद वो मुख्यमंत्री आवास में सीएम नीतीश कुमार और एनडीए नेताओं के साथ बैठक करेंगे। माना जा रहा है कि इस बैठक में लोजपा(रा) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान और केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी भी मौजूद रहेंगे। हालांकि, इस बैठक के एजेंडे को लेकर पार्टी के नेता चुप्पी साधे हुए हैं। बता दें कि बीते दिन देर शाम अमित शाह पटना पहुंचे। पटना एयरपोर्ट से अमित शाह सीधे बीजेपी कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने बीजेपी नेताओं के साथ करीब 1 घंटे बैठक की। 1 घंटे की बैठक में अमित शाह ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर 6 महीने का रुपरेखा तैयार किया। साथ ही बीजेपी नेताओं को कई दिशा निर्देश भी दिया।

Leave a Reply

Recent Post