AMIT LEKH

Post: अमित शाह की मौजदूगी में सीएम नीतीश ने फिर दोहराया, दो बार हुई गलती

अमित शाह की मौजदूगी में सीएम नीतीश ने फिर दोहराया, दो बार हुई गलती

विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :

सीएम नीतीश ने पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव और राबड़ी देवी पर निशाना साधते हुए कहा 24 नवंबर 2005 के पहले बिहार को कुछ काम नहीं हुआ था

न्यूज़ डेस्क, राजधानी पटना

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
पटना, (ए.एल.न्यूज़)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में एक बार फिर से दोहराया कि उनसे पहले दो बार गलती हुई। वे दो बार एनडीए को छोड़कर गए, लेकिन, अब ऐसा नहीं होगा। पटना के बापू सभागार में सहकारिता विभाग के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश ने कहा कि सहकारिता क्षेत्र के माध्यम से बड़े स्तर पर लोगों को लाभ हो रहा है। अमित शाह के केंद्रीय सहकारिता मंत्री रहते हुए बिहार को कई योजनाओं का लाभ मिला है। इससे बिहार सहित पूरे देश में बड़े स्तर पर लोगों को फायदा हुआ है। सीएम नीतीश ने पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव और राबड़ी देवी पर निशाना साधते हुए कहा 24 नवंबर 2005 के पहले बिहार को कुछ काम नहीं हुआ था। लोग शाम के बाद अपने घरों से बाहर नहीं निकलते थे लेकिन आज शिक्षा, स्वास्थ्य, ढांचागत विकास सहित सभी क्षेत्रों में काम हुआ है। सीएम नीतीश ने अपने सरकार की बड़ी उपलब्धि के तौर पर जीविका योजना को बताया। उन्होंने कहा कि जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी तब उनके मंत्री बिहार में जीविका दीदी की योजना को देखने आए और केंद्र ने फिर पूरे देश में आजीविका योजना चलाई। उन्होंने बिहार में हिंदू-मुस्लिम के बीच पहले झगड़ों की कई घटनाओं के होने का जिक्र किया। वहीं अब बिहार में ऐसी घटनाओं पर पूरी तरह नियन्त्रण है। सीएम नीतीश ने कहा कि 2005 में जो बिहार का कुल बजट था। आज उससे 10 गुना से ज्यादा राज्य का बजट हो चूका है। यह सब याद रखना चाहिए।

Leave a Reply

Recent Post