



बेतिया से उप संपादक का चश्मा :
वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2025 में समूचे स्टेट में अंशु को प्रथम, राजन को 5 वां, करिश्मा को 7 वां, मानस को 9 वां एवं खुशी को मिला है 10 वां रैंक
जिला प्रशासन के लिए यह गौरव की बात है, सम्मान की बात है : जिलाधिकारी
ग्रामीण परिवेश में रहने वाले बच्चे-बच्चियों ने अपने दम पर, अपनी मेहनत की बदौलत सरकारी विद्यालय में पठन-पाठन कर इस परचम को लहराया है
आगे और मेहतन करना है और बेहतर प्रदर्शन करना है
शिक्षा के क्षेत्र में पश्चिम चम्पारण जिला द्वारा अनेक कीर्तिमान स्थापित किये जा रहे हैं
पश्चिम चम्पारण जिला ने यह साबित किया है कि यहां प्रतिभा की कमी नहीं है
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चंपारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2025 में स्टेट टॉपर्स-10 में शामिल पश्चिम चम्पारण जिले के पांच छात्र-छात्राओं को आज जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया गया।

भारतीय इंटर कॉलेज, गहिरी नौतन की छात्रा सुश्री अंशु कुमारी (माता-श्रीमती सविता देवी एवं पिता-भुपेन्द्र साह) ने 489 अंक प्राप्त करते हुए समूचे बिहार में प्रथम रैंक हासिल की है। इसी तरह उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय, पकड़ियहवा खोतहवा मधुबनी के छात्र राजन कुमार रौनियार (माता-श्रीमती सोनी देवी एवं पिता- आत्मा साह) ने 485 अंक प्राप्त करते हुए समूचे बिहार में पांचवा रैंक हासिल किया है। बागड़ कुंअर कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय, लौरिया की छात्रा सुश्री करिश्मा कुमारी (माता-श्रीमती निर्मला देवी एवं पिता- अजय कुमार ने 483 अंक प्राप्त करते हुए समूचे बिहार में सातवा रैंक हासिल की हैं।

उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय, पकड़ियहवा खोतहवा, मधुबनी के छात्र मानस कुमार (माता-श्रीमती उर्मिला देवी एवं पिता-गुलाब साह) ने 481 अंक प्राप्त करते हुए समूचे बिहार में नवां रैंक हासिल किया है। साथ ही संत तेरेसा बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बेतिया की छात्रा सुश्री खुशी कुमारी (माता-श्रीमती मुन्नी देवी एवं पिता-विजय कुमार) ने 480 अंक लाकर समूचे बिहार में 10 वां रैंक प्राप्त की है।जिलाधिकारी, दिनेश कुमार राय द्वारा कार्यालय प्रकोष्ठ में सुश्री अंशु कुमारी, राजन कुमार, सुश्री करिश्मा कुमारी, मानस कुमार एवं सुश्री खुशी कुमारी को मेडल, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही उपहार स्वरूप स्मार्ट वॉच तथा शॉल आदि भी प्रदान किया गया। जिलाधिकारी ने टॉपर्स छात्र-छात्राओं से आगे की पढ़ाई, अभिरूचि आदि के बारे में फीडबैक लिया और छात्र-छात्राओं की हौसलाआफजाई की, उनका मनोबल बढ़ाया।

जिलाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन के लिए यह गौरव की बात है, सम्मान की बात है। इससे बड़ी हो नहीं सकती है कि ग्रामीण परिवेश में रहने वाले बच्चे, बच्चियों ने अपने दम पर, अपनी मेहनत की बदौलत सरकारी विद्यालय में पठन-पाठन कर इस परचम को लहराया है। उन्होंने कहा कि स्टेट टॉपर्स-10 में शामिल जिले के 05 बच्चे, बच्चियों, उनके माता-पिता, अभिभावकों, शिक्षकों सहित सभी को ढ़ेर सारी बधाई और शुभकामनाएं है। जिलाधिकारी ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में पश्चिम चम्पारण जिला द्वारा अनेक कीर्तिमान स्थापित किये जा रहे हैं। पश्चिम चम्पारण जिला ने यह साबित किया है कि यहां प्रतिभा की कमी नहीं है। बच्चे-बच्चियां अपने दम पर बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। आप सभी ने देखा कि इंटरमीडिएट में स्टेट टॉपर रही हरनाटांड़ की बच्ची सहित अन्य टॉपर्स को जिला प्रशासन द्वारा कुछ दिन पहले सम्मानित किया गया था। आज माध्यमिक परीक्षा के टॉपर्स को सम्मानित करते हुए जिला प्रशासन खुद को सम्मानित महसूस कर रहा है। उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा कि आप अपनी पढ़ाई को जारी रखियेगा। मेहनत कीजिएगा। आगे और मेहतन करना है और बेहतर प्रदर्शन करना है। माध्यमिक के बाद इंटरमीडिएट परीक्षा में भी बेहतर प्रदर्शन करना है। बढ़िया से पढ़ाई करना है। उन्होंने कहा कि मोबाईल का सदुपयोग करना है, दुरूपयोग नहीं करना है। उन्होंने कहा कि सरकारी विद्यालयों के बच्चे किसी से कम नहीं है। अपने मेहनत की बदौलत बेहतर प्रदर्शन करते हैं। इतिहास रचते हैं। परिश्रम के बल पर कुछ भी किया जा सकता है। सभी छात्र-छात्राओं, उनके माता-पिता, अभिभावकों, शिक्षकों, समस्त जिलेवासियों, शिक्षा विभाग के अधिकारियों एवं कर्मियों को शुभकामनाएं है। उम्मीद करते हैं कि भविष्य में भी बेहतर प्रदर्शन करेंगे। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, उप विकास आयुक्त, सुमित कुमार, अपर समाहर्ता (विभागीय जांच), कुमार रविन्द्र, निदेशक, डीआरडीए, अरूण प्रकाश, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, सुजीत कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी, मनीष कुमार सिंह, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, पीएम पोषण योजना, कुणाल गौरव, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना, कुमार अनुभव, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, माध्यमिक शिक्षा एवं साक्षरता, श्रीमती गार्गी कुमारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।