



बेतिया से उप संपादक का चश्मा :
नगर निगम के सघन शहरी क्षेत्र में जल निकासी के लिए 56.96 करोड़ की लागत से मुख्य नालों का निर्माण शुरू करने का महापौर ने किया निरीक्षण
प्रथम प्राथमिकता के आधार पर कमलनाथ नगर और बंगाली कॉलोनी की जल निकासी सुदृढ़ करने का दिया निर्देश
साल के अंत तक सघन शहरी क्षेत्र को पूर्णतया जलजमाव मुक्त बनाने की कवायद तेज
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चंपारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने 56.96 करोड़ की लागत वाली स्टॉर्म वॉटर ड्रेनेज सिस्टम को नया स्वरूप देने वाली अपनी महत्वाकांक्षी योजना का औचक निरीक्षण किया।

नगर विकास एवम आवास विभाग के द्वारा बिहार शहरी आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड के माध्यम से ई.टेंडरिंग विधि से सम्पन्न इसकी निविदा प्रक्रिया के तहत दिल्ली की एजेंसी मेसर्स सीके इंफ्रा लिमिटेड एवं मेसर्स बिल्डनेट इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड को इसका आवंटन किया गया है। नगर निगम क्षेत्र के संतावन दास मठ के पास बिना नापी के हो रहे नाला निर्माण के कार्य पर ऑन स्पॉट रोक लगाने के बाद महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने नगर निगम क्षेत्र में प्रत्येक नाला और सड़कों का निर्माण सर्वे मैप के आधार सड़क चिन्हित कर के करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही महापौर ने कहा कि सड़क निर्धारित करने के बाद उसके अंतिम छोर पर ही अचूक रूप से नाला का निर्माण सुनिश्चित किया जाय।

निरीक्षण के इस मौके पर मौजूद रहे बिहार शहरी आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड के प्रोजेक्ट डायरेक्टर रविकांत कुमार एवं सहायक अभियंता विश्वजीत कुमार को महापौर श्रीमती सिकारिया ने कहा कि 56.96 करोड़ की लागत से नगर निगम के सघन शहरी क्षेत्र में सुव्यवस्थित तरीके से जल प्रबंधन प्रणाली को सुदृढ़ करने वाली इस स्टॉर्म वॉटर ड्रेनेज सिस्टम को नया स्वरूप देने में पहली प्राथमिकता के नगर बंगाली कॉलोनी और कमलनाथ नगर वाले जलजमाव वाले क्षेत्र के मुख्य नाला निर्माण कार्य को अतिशीघ्र करने का आदेश महापौर श्रीमती सिकारिया ने दिया। इसके साथ ही मौके पर मौजूद रहे लोगों से महापौर ने कहा कि उनकी प्राथमिकता चालू वित्तीय वर्ष के अंत तक में नगर निगम क्षेत्र सघन शहरी वार्डों को पूर्णतया जलजमाव मुक्त बनाने की है। जिसका कार्य अब तेजी पकड़ने लगा है।