



विशेष ब्यूरो बिहार की रिपोर्ट :
पुलिस कप्तान स्वर्ण प्रभात ने बताया कि पलनवा थाना क्षेत्र के गाद बहुअरी निवासी शेख नुरुल हुदा के पुत्र शमशाद आलम को गिरफ्तार किया गया है
न्यूज़ डेस्क, राजधानी पटना
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
मोतिहारी, (ए.एल.न्यूज़)। पुलिस कप्तान के निर्देश पर गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी करते हुये देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस कप्तान स्वर्ण प्रभात ने बताया कि पलनवा थाना क्षेत्र के गाद बहुअरी निवासी शेख नुरुल हुदा के पुत्र शमशाद आलम को गिरफ्तार किया गया है। छापेमारी के क्रम में अभियुक्त शमशाद आलम द्वारा रखा एक लकड़ी के बॉक्स में एक देसी कट्टा और एक कारतूस बरामद किया गया है। अभियुक्त शमशाद आलम को गिरफ्तार किया गया जिस संबंध में पलनवा थाना कांड संख्या52/25 दिनांक 1.4. 25 धारा 25(1-b)a/26/35 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत कांड दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की गयी।