



महाराजगंज जनपद से हमारे जिला ब्यूरो की रिपोर्ट :
वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक पास होने के बाद शुक्रवार को पड़ा पहला जुम्मा
न्यूज़ डेस्क, जनपद महाराजगंज
तैयब अली चिश्ती
– अमिट लेख
महराजगंज, (ए.एल.न्यूज़)। जनपद के थाना निचलौल क्षेत्र अंतर्गत के सभी मस्जिदों पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस तैनात रहकर नमाज को सकुशल संपन्न कराई।

बता दें कि लोकसभा और राज्यसभा में वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक 2025 के पास होने के बाद जगह जगह पुलिस अलर्ट मोड पर थी। वहीं निचलौल थाना क्षेत्र के मिश्रौलिया बहुआर झुलनीपुर में भारी पुलिस बल के जवान तैनात थे। वहीं झूलनीपुर में ड्रोन कैमरे से निगरानी करते हुए दिखे।

शुक्रवार को जुम्मे की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए अलर्ट मोड पर रही पुलिस एवं प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पूरे पुख्ता इंतजाम किए गए थे। लोकसभा एवं राज्यसभा में वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक 2025 के पास होने के बाद शुक्रवार को पहला जुम्मा होने की वजह से क्षेत्र के सभी मस्जिदों पर पुलिस की निगरानी बढ़ाई गई थी।