AMIT LEKH

Post: ‘शहीद पार्क’ के सौंदर्यीकरण पर 40 लाख और होंगे खर्च : गरिमा

‘शहीद पार्क’ के सौंदर्यीकरण पर 40 लाख और होंगे खर्च : गरिमा

बेतिया से उप संपादक का चश्मा : 

संपूर्ण पार्क के आकर्षक सौंदर्यीकरण के अलावा शहीद स्मारक की मरम्मती और सौंदर्यीकरण पर खर्च होंगे 14.62 लाख

पूरी की गई योजना का निरीक्षण और स्वीकृत दोनों योजनाओं की शुरुआत से पूर्व नगर आयुक्त के साथ पहुंचीं महापौर

शहीद पार्क को पर्यटनीय स्वरूप देने के लिए बीते वर्ष से अब तक करीब 90 लाख वाली तीन योजनाओं को नगर निगम बोर्ड ने दी है स्वीकृति

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चंपारण

मोहन सिंह

–  अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने बताया कि नगर के ऐतिहासिक शहीद पार्क की चहारदीवारी, पाथ-वे, ग्रील के निर्माण और पेंटिंग कार्य को 35.96 लाख की लागत से पूरा किया गया है। अब सुरक्षित रूप में विकसित ऐतिहासिक ‘शहीद पार्क’ के सौंदर्यीकरण और पर्यटकीय स्वरूप में विभिन्न प्रकार के उपयोगी निर्माण और सौंदर्यीकरण पर 40 लाख अलग से खर्च वाली योजना को स्वीकृति नगर निगम बोर्ड से दी गई है। नगर आयुक्त विनोद कुमार सिंह के साथ कार्यस्थल का अवलोकन करने पहुंचीं महापौर ने बताया कि शहीद पार्क के लिए ही तीसरी स्वीकृत योजना करीब 14.62 लाख की है।

फोटो : मोहन सिंह

श्रीमती सिकारिया ने बताया कि 14.62 लाख लागत वाली योजना से नगर निगम क्षेत्र के ऐतिहासिक धरोहर शहीद स्मारक की मरम्मती पेंटिंग और सुंदर स्वरूप में आकर्षक शेड के निर्माण पर खर्च किए जा रहे हैँ, जिसका कार्यादेश भी निर्गत किया जा चुका है । महापौर ने बताया कि संपूर्ण पार्क को सुरक्षित, आकर्षक बनाने और उसके सौंदर्यीकरण के अलावा शहीद स्मारक की मरम्मती और सौंदर्यीकरण को मिलाकर इस ऐतिहासिक धरोहर को पर्यटनीय स्वरूप देने पर कुल करीब 90 लाख की आगत वाली तीनों योजनाओं को बीते वर्षों से लेकर अब तक में नगर निगम बोर्ड द्वारा स्वीकृति दी गई है। पूरी की गई योजना का निरीक्षण और स्वीकृत दोनों योजनाओं की शुरुआत से पूर्व नगर आयुक्त के साथ अवलोकन के लिए पहुंचीं महापौर ने बताया कि संपूर्ण शहीद पार्क में घास लगाने के साथ पेड़ पौधों का भी रोपन किया जाएगा। इसके अलावा पांच झुला, गजीबो, एक फिश फाउंटेन अर्थात फव्वारा के अलावा 40 डस्टबिन, बेंच, लाइट के साथ गार्ड रूम और टिकट घर का भी निर्माण कराए जाने के साथ इसको पर्यटकीय स्वरूप दिया जाएगा।

Leave a Reply

Recent Post