AMIT LEKH

Post: सिकटा थाना क्षेत्र से फिरौती हेतु अपहृत व्यक्ति बरामद ,तीन अपहर्ता गिरफ्तार

सिकटा थाना क्षेत्र से फिरौती हेतु अपहृत व्यक्ति बरामद ,तीन अपहर्ता गिरफ्तार

बेतिया से उप संपादक का चश्मा : 

इरफान आलम ग्राम भंवरी थाना बलथर सिकटा थाना पर उपस्थित होकर प्रतिवेदित किए कि उनका छोटा भाई समीर आलम दिनांक 3.4.2025 को शाम प्रहर सिकटा बॉर्डर चौक स्थित दुकान से घर के लिए निकले जो अभी तक घर नहीं पहुंचे हैं

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चंपारण

मोहन सिंह

–  अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। पुलिस सूत्रों के अनुसार 4 अप्रैल 25 को इरफान आलम ग्राम भंवरी थाना बलथर सिकटा थाना पर उपस्थित होकर प्रतिवेदित किए कि उनका छोटा भाई समीर आलम दिनांक 3.4.2025 को शाम प्रहर सिकटा बॉर्डर चौक स्थित दुकान से घर के लिए निकले जो अभी तक घर नहीं पहुंचे हैं। यह भी बताएं कि उनके मोबाइल पर अज्ञात के द्वारा फोन कर डेढ़ लाख रुपया फिरौती की मांग की जा रही है। फिरौती की रकम नहीं देने पर जान मारने की धमकी मिल रही है। सूचना पर पुलिस अधीक्षक पश्चिम चंपारण के निर्देशन में पुलिस निरीक्षक मैनाटांड के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई करते हुए सिकटा थाना द्वारा तकनीकी शाखा के सहयोग से अपहृत को छपैनियां सरेह से बरामद कर तीन की गिरफ्तारी की गई है। इस संबंध में सिकटा थाना कांड संख्या 56/2025 अंकित कर तीनों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है। शेष की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है।

गिरफ्तारी :
1. सैनुल्लाह पिता मकसूद आलम
2. अफसर पिता शेख मुस्तकीम
3. तैमुल्लाह पिता शेख फैयाज सभी ग्राम कुर्सी बरवा थाना सिकटा।
बरामदगी
1.घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल-3
2. मोबाइल- 3

“बेतिया पुलिस अपराध नियंत्रण एवं लोक व्यवस्था संधारण में सर्वोत्कृष्ट के लिए सदैव तत्पर”

Leave a Reply

Recent Post