AMIT LEKH

Post: डीआईजी ने लंबित कांडों की समीक्षा करते हुये, दिए कई आवश्यक निर्देश

डीआईजी ने लंबित कांडों की समीक्षा करते हुये, दिए कई आवश्यक निर्देश

बेतिया से उप संपादक का चश्मा :

इस मौके पर तीनों जिला के सभी पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस अंचल निरीक्षक के अलावे सभी थानाध्यक्ष उपस्थित रहे

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। चंपारण रेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक हरीकिशोर राय ने शुक्रवार को बेतिया पुलिस केंद्र के सभागार में बेतिया, बगहा एवं मोतिहारी पुलिस जिला के लंबित कांडों की गहनता पूर्वक समीक्षा किया और उन्हें मार्च 2025 तक बाकी बचे लंबित कांडों का शीघ्र ही निष्पादन करने का आवश्यक निर्देश दिया।

फोटो : मोहन सिंह

उन्होंने लंबित कांडों के निष्पादन में अच्छा प्रदर्शन करने वाले पुलिस पदाधिकारी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया तथा उनका मनोबल बढ़ाया। इस मौके पर बेतिया पुलिस अधीक्षक डा शौर्य सुमन, बगहा पुलिस अधीक्षक सुशांत सरोज एवं मोतिहारी पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात, तीनों जिला के सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस अंचल निरीक्षक के अलावे सभी थाना अध्यक्ष भी उपस्थित रहे।

Comments are closed.

Recent Post