AMIT LEKH

Post: वर्ल्ड होमियोपैथिक समिट में डॉ संजय एवं डॉ घनश्याम हुए सम्मानित

वर्ल्ड होमियोपैथिक समिट में डॉ संजय एवं डॉ घनश्याम हुए सम्मानित

बेतिया से उप संपादक का चश्मा :

इस कार्यक्रम में बिहार, दिल्ली, यूपी, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, हरियाणा समेत कई राज्यों
के होम्योपैथी चिकित्सक शामिल हुए

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। विश्व होमियोपैथ दिवस के अवसर पर गुरुवार को गोवा में आयोजित डॉ सैमुअल हैनिमैन जयंती सह वर्ल्ड होमियोपैथिक समिट 2025
में नगर के होमियोपैथ चिकित्सक डॉ संजय कुमार एवं डॉ घनश्याम को सम्मानित किया गया।

फोटो : अमिट लेख

यह सम्मान आयुष मेडिकल एसोसिएशन बिहार के अध्यक्ष डॉ वीरेंद्र कुमार मौर्या एवं केंट होम्योपैथी लैबोरेटरी के एमडी उत्पल कुमार एवं जेडी कॉलेज की प्राचार्या साक्षी कुमारी के द्वारा संयुक्त रूप से दिया गया। इस कार्यक्रम में बिहार, दिल्ली, यूपी, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, हरियाणा समेत कई राज्यों
के होम्योपैथी चिकित्सक शामिल हुए। सेमिनार में होम्योपैथ चिकित्सकों ने जटिल बीमारियों पर अपनी-अपनी व्याख्यान दिए। वही होमियोपैथी के क्षेत्र में नवीनतम शोध,वैज्ञानिक उपलब्धियों और इसके भविष्य को लेकर विचार विमर्श किया गया।

Leave a Reply

Recent Post