



बेतिया से उप संपादक का चश्मा :
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। पश्चिम चंपारण के जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय ने बाइक पर सवार होकर दियारावर्ती बैरिया एवं ठाकराहां प्रखंडों का भ्रमण कर योजनाओं का निरीक्षण किया

तथा लंबित योजनाओं में गति लाने का निर्देश दिया। साथ ही प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण भी किया एवं कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।