



विशेष ब्यूरो बिहार की जिलावार रिपोर्ट :
पहाड़पुर थाना के वार्ड नम्बर 07 निवासी मंजूर मियां पिता साह महम्मद मियां को अली अहमद पिता साह महम्मद मियां एवम साह जहाँ खातून ने इस लिए मारा कि इंदिरा आवास शाहजहाँ खातून के नाम से मिला है
न्यूज़ डेस्क, राजधानी पटना
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
मोतिहारी, (ए.एल.न्यूज़)। पूर्वी चम्पारण जिला के पहाड़पुर थाना के वार्ड नम्बर 07 निवासी मंजूर मियां पिता साह महम्मद मियां को अली अहमद पिता साह महम्मद मियां एवम साह जहाँ खातून ने इस लिए मारा कि इंदिरा आवास शाहजहाँ खातून के नाम से मिला है, और, वो मजूर मियां को उस घर मे रहने देना नहीं चाहती।

क्या, माँ की सम्पति मे बेटा का अधिकार नहीं? यदि बेटा को घर नहीं हो तो क्या वह माँ के साथ नहीं रह सकता? जन्म के समय वहीं मा कितनी ख़ुश हुई होगी आज़ बच्चे को मोतिहारी रेफर कर दिया गया। क्या माँ के दिल मे थोड़ा भी दर्द नहीं हुआ होगा? बचपन मे खिलाया पोसा आज़ वहीं बेटा दुश्मन हो गया दुश्मन ही बनाना था, तो जन्म ही नहीं देती। जख्मी दोनों भाई है, चोट दोनों लड़को को है कोई गंभीर तो कोई साधारण। एक माँ के दो लड़के दोनों के चोट को माँ कैसे बर्दास्त कर रही है? क्या माँ के पास इसका कोई समाधान नहीं? सुना गया है “कुपुत्रो जायेत क्वचिदपि कुमाता न भवती”अर्थात पुत्र कुपुत्र हो जाता है लेकिन माता कुमाता नही होती। थानाध्यक्ष से सम्पर्क करने की कोशिस की किन्तु फ़ोन नहीं उठ सका।