AMIT LEKH

Post: सीएम नीतीश और ललन सिंह की अचानक मुलाक़ात से बढ़ी बिहार की सियासी सरगर्मी

सीएम नीतीश और ललन सिंह की अचानक मुलाक़ात से बढ़ी बिहार की सियासी सरगर्मी

विशेष ब्यूरो बिहार की रिपोर्ट :

सीएम नीतीश सुबह सुबह पहुंचे ललन सिंह के घर, दोनों की मुलाकात से अटकलों का बाजार गर्म 

24 अप्रैल को पीएम के आगमन पर सीएम व ललन सिंह ने बनाया रणनीति

न्यूज डेस्क, राजधानी पटना

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख

पटना, (ए.एल.न्यूज)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को अचानक से केंद्रीय मंत्री ललन सिंह के पटना स्थित आवास पहुंच गए। सुबह सुबह अपने काफिले के साथ ललन सिंह से मिलने उनके घर पहुंचे। सीएम नीतीश का अचानक से ललन सिंह के घर जाना अब सियासी चर्चा का विषय है। उनका ललन सिंह के यहां जाना ऐसे समय में हुआ जब इसी सप्ताह पीएम मोदी का बिहार दौरा होने वाला है। ऐसे में नीतीश कुमार और ललन सिंह की मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है। 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मधुबनी आगमन ‘पंचायती राज दिवस’ समारोह में भाग लेने को ले कर हो रहा है। चूकी ललन सिंह केंद्र सरकार में केंद्रीय मत्स्यपालन, पशुपालन एवं डेयरी तथा पंचायती राज मंत्री है। ऐसे में ‘पंचायती राज दिवस’ पर पीएम मोदी का बिहार दौरा पूरी तरह सफल हो उसकी बड़ी जिम्मेदारी ललन सिंह के लिए है। यह कार्यक्रम उनके विभाग पंचायती राज से जुड़ा है। ललन सिंह भी पीएम मोदी के दौरे में रैली को सफल बनाने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे हैं। वे मधुबनी के साथ ही आसपास के करीब 10 जिलों में लगातार सक्रिय है। जिससे रैली में रिकॉर्ड भीड़ जुटे।
सूत्रों के अनुसार ललन सिंह से नीतीश कुमार की हुई यह मुलाकात बिहार में पीएम मोदी के दौरे को सफल बनाने को लेकर ही हुई है। बिहार में इस वर्ष विधानसभा चुनाव है। ऐसे में पीएम मोदी के इस दौरे को चुनावी शंखनाद के रूप में भी माना जा रहा है। मधुबनी की सभा से बिहार एनडीए की एकजुटता दिखाने के लिए मंच पर सभी दलों के शीर्ष नेताओं के मौजूदगी के साथ ही रैली में भारी भीड़ जुटाकर ताकत का अहसास कराना भी अहम है। माना जा रहा है कि सीएम नीतीश और ललन सिंह के बीच इन्हीं मुद्दों पर चर्चा हुई है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को मधुबनी दौरे में बिहार के लिए कई बड़ी घोषनाएं करेंगे। वहीं रेलवे से जुडी कई योजनाओं की शुरुआत भी होगी जिसमें नई ट्रेनों के परिचालन भी शामिल है। रेलवे सूत्रों के पीएम मोदी के ऐलान के बाद सहरसा से सुपौल, पिपरा होते हुए एक नई एक्सप्रेस ट्रेन भी चलाई जाएगी। इसके अलावा वो सहरसा से मुंबई के बीच अमृत भारत ट्रेन को भी वर्चुअल तरीके से हरी झंडी दिखाएंगे। वहीं बिहार के लोग भी अब वंदे मेट्रो ट्रेन से सफर का आनंद ले सकेंगे। जयनगर से पटना के बीच नमो भारत रैपिड रेल चलेगी जिसे पीएम मोदी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

Comments are closed.

Recent Post