AMIT LEKH

Post: चिरैया प्रखंड के बाराजयराम पंचायत के आवास सहायक का सेवा समाप्त किया

चिरैया प्रखंड के बाराजयराम पंचायत के आवास सहायक का सेवा समाप्त किया

विशेष ब्यूरो बिहार की जिलावार रिपोर्ट :

चिरैया प्रखंड के बाराजयराम पंचायत के आवास सहायक की सेवा उप विकास आयुक्त ने किया समाप्त

न्यूज डेस्क, राजधानी पटना 

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
मोतिहारी, (ए.एल.न्यूज)। उप विकास आयुक्त, पूर्वी चंपारण मोतिहारी के द्वारा ग्रामीण आवास सहायक ग्राम पंचायत राज बाराजयराम प्रखंड चिरैया की सेवा को समाप्त कर दिया गया है। विदित है कि एक वीडियो वायरल हुई थी जिसमें ग्रामीण आवास सहायक श्री भारत भूषण प्रसाद को एक लाभुक से मोटी रकम लेकर कमीज के अंदर वाला पैकेट में रखते हुए दिखाई दे रहा था। उक्त वायरल वीडियो के संबंध में जिला विकास अभिकरण पूर्वी चंपारण मोतिहारी के द्वारा श्री भारत भूषण प्रसाद, ग्रामीण आवास सहायक से स्पष्टीकरण की मांग की गई। उनके द्वारा जो स्पष्टीकरण दिया गया उसमें वायरल वीडियो के संबंध में कोई तथ्य नहीं रखा गया। जिससे स्पष्ट हो रहा है कि उनके द्वारा सत्यता को छुपाने की कोशिश की जा रही है। प्रखंड विकास पदाधिकारी चिरैया के द्वारा प्रतिवेडित किया गया कि वायरल वीडियो श्री भारत भूषण प्रसाद, ग्रामीण आवास सहायक ग्राम पंचायत राज बाराजयराम का ही है। प्रखंड विकास पदाधिकारी चिरैया के द्वारा आवास सहायक के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की अनुशंसा पत्र में माध्यम से की गई थी। वायरल वीडियो में अनियमितता बहुत ही गंभीर प्रकृति का है इसके आधार पर भारत भूषण प्रसाद, ग्रामीण आवास सहायक के स्पष्टीकरण को अस्वीकृत करते हुए उप विकास आयुक्त पूर्वी चंपारण के द्वारा विभागीय नियमों एवं प्रावधान के अनुसार उनके अनुबंध को रद्द कर दिया गया है एवं उन्हें निर्देश दिया गया है कि पंचायत रोजगार सेवक विभाग की प्रावधान के अनुसार अपीली प्राधिकार के नियम के तहत 30 दिनों के अंदर जिलाधिकारी पूर्वी चंपारण मोतिहारी के समक्ष अपना अपील दायर कर सकते हैं।

Leave a Reply

Recent Post