



बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :
गन्ना किसानों की समस्याओं का तत्परतापूर्वक करें निराकरण
बेहतर गन्ना प्रभेदों के उपज हेतु किसानों को करें जागरूक
जिलाधिकारी-सह-अध्यक्ष, क्षेत्रीय विकास परिषद की अध्यक्षता में क्षेत्रीय विकास परिषद की बैठक संपन्न
वर्ष 2025-26 हेतु बजट प्रस्ताव पर विस्तृत चर्चा एवं समीक्षा के उपरान्त परिषद् द्वारा सर्वसम्मति से बजट प्रस्ताव का अनुमोदन कर पारित किया गया
कार्य योजना, गन्ना की वैज्ञानिक खेती एवं आधारभूत संरचना मद के विभिन्न अवयवों पर विस्तृत चर्चा की गई
चीनी मिलों को बकाया ईख मूल्य व क्षेत्रीय विकास परिषदों के बकाया कमीशन का भुगतान यथाशीघ्र करने का निदेश
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चंपारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। जिलाधिकारी-सह-अध्यक्ष, क्षेत्रीय विकास परिषद, दिनेश कुमार राय की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में आज क्षेत्रीय विकास परिषद बगहा, रामनगर, नरकटियागंज तथा लौरिया की बैठक संपन्न हुई। बैठक में वर्ष 2025-26 हेतु बजट प्रस्ताव पर विस्तृत चर्चा एवं समीक्षा के उपरान्त परिषद् द्वारा सर्वसम्मति से बजट प्रस्ताव का अनुमोदन कर पारित किया गया।

क्षेत्रीय विकास परिषद की बैठक में कार्य योजना, गन्ना की वैज्ञानिक खेती एवं आधारभूत संरचना मद के विभिन्न अवयवों पर विस्तृत चर्चा की गई। चीनी मिलों को बकाया ईख मूल्य व क्षेत्रीय विकास परिषदों के बकाया कमीशन का भुगतान यथाशीघ्र करने का निदेश जिला पदाधिकारी द्वारा दिया गया। इस दौरान पेराई सत्र 2025-26 हेतु चल रहे ईख सर्वेक्षण की समीक्षा भी की गई। जिला पदाधिकारी ने क्षेत्रीय विकास परिषदों तथा सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार का निर्देश दिया।

रोगरोधी व जल जमाव हेतु उपयुक्त गन्ना प्रभेदों की जानकारी किसानों को उपलब्ध कराने के साथ ही उसके बीजों की समूचित उपलब्धता सुनिश्चित करने का निदेश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया। क्षेत्रीय विकास परिषद की बैठक में जिला पदाधिकारी ने कहा कि चीनी मिल प्रबंधन गन्ना किसानों में हित के लिए कार्य करें। किसानों को परेशानी नहीं हो, इसका विशेष ध्यान रखें। गन्ना किसानों की समस्याओं का निराकरण तत्परतापूर्वक करें। जिला पदाधिकारी ने परिषद के सदस्यों से कहा कि गन्ना के उत्पादन एवं उत्पादकता में वृद्धि के लिए सभी को सार्थक प्रयास करना होगा। बेहतर गन्ना प्रभेदों के उपज हेतु किसानों को जागरूक करें। साथ ही लाभकारी उर्वरक के बारे में भी किसानों को बताएं ताकि कम उर्वरक का प्रयोग अधिक पैदावार किसान कर सकें।। उन्होंने कहा कि गन्ना किसानों के कल्याण एवं उत्थान के लिए सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही है। इन योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार गन्ना किसानों के बीच कराया जाय। इस अवसर पर विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, ईख पदाधिकारी, बेतिया-सह-सचिव, क्षेत्रीय विकास परिषद् रेमन्त झा, ईख पदाधिकारी, रामनगर-सह-सचिव, क्षेत्रीय विकास परिषद्, श्रीराम सिंह सहित जिले के बगहा, नरकटियागंज, लौरिया, हरिनगर, चीनी मिलों के प्रतिनिधि, किसान प्रतिनिधि सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।