



विशेष ब्यूरो बिहार की जिलावार रिपोर्ट :
प्रचंड गर्मी में आग का गोला बनी स्कूटी
पुलिस ने घटनास्थल की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी है
न्यूज़ डेस्क, राजधानी पटना
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
पटना, (ए.एल.न्यूज)। गोपालगंज जिला के थावे थाना क्षेत्र स्थित वृंदावन गांव के समीप एनएच-531 पर उस समय अफरातफरी मच गई जब चलती स्कूटी में जोरदार विस्फोट हो गया। इस हादसे में स्कूटी सवार दो लोग गंभीर रूप से झुलस गए, जबकि विस्फोट की चिंगारी से पास की दो झोपड़ियों में भीषण आग लग गई। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि स्कूटी पर संभवतः पटाखा या बारूद का अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा था। विस्फोट इतना तीव्र था कि आसपास के लोग धमाके की आवाज से सहम गए। स्कूटी सवार दोनों झुलसे लोगों को तुरंत सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। धमाके से उठी चिंगारी से पास की दो झोपड़ियों में आग लग गई। स्थानीय लोगों और दमकल विभाग की सहायता से आग पर काबू पाया गया, लेकिन दोनों झोपड़ियां पूरी तरह जलकर राख हो गईं। हादसे के बाद एनएच-531 पर वाहनों की आवाजाही कुछ समय के लिए पूरी तरह बाधित रही। सूचना मिलते ही थावे थाना पुलिस और अंचल पदाधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा भी किया, जिसे प्रशासन के मुआवजा दिलाने के आश्वासन के बाद शांत कराया गया।