



विशेष ब्यूरो बिहार की जिलावार रिपोर्ट :
सीतामढ़ी में शादी के महज 2 महीने बाद पति को छोड़ हुई प्रेमी संग फरार,अब 7 फीट नीचे दफन मिली लाश
न्यूज डेस्क, राजधानी पटना
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
पटना, (ए.एल.न्यूज)। बिहार के सीतामढ़ी जिले के पुपरी थाना क्षेत्र की हरिहरपुर पंचायत अंतर्गत तेम्हुआ गांव के एक सूखे तालाब में 7 फीट नीचे गड्ढा खोदकर दफन एक शव मजिस्ट्रेट की मौजूदगी बरामद किया गया है। मृतका के गर्दन पर काला निशान है। जिसे देखकर लगता है उसे गला दबाकर क़त्ल किया गया है फिर दफनाया गया है। मृतका की पहचान इंद्रजीत राय की 22 वर्षीय पत्नी कंचन देवी के तौर पर हुई है। शव को गड्ढे से बाहर निकालकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सीतामढ़ी भेज दिया गया है। साथ ही प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर क़ानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। दरअसल यह मामला सीतामढ़ी जिले से जुड़ा है जहाँ लव मैरिज करके प्रेमी के घर रह रही बहू की उसके ससुर ने जान ले ली। परिवार शादी के खिलाफ था, लेकिन लाख मना करने पर भी बेटा नहीं माना तो फिर पिता ने बदला लेने के लिए इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया। हत्या करके आरोपी ने अपने जुर्म को छुअपने की नियत से महिला के शव को गांव से दूर सूखे तालाब में 7 फीट गड्ढा खोदकर दफ़न कर दिया। चुपचाप बिना किसी को बताए घर लौट आया लेकिन खुलासा होते ही इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है।मामले का खुलासा तब हुआ जब मृतक युवती की मां इंदु देवी ने पुलिस से सम्पर्क कर अपनी बेटी की मौत को हत्या करार देते हुए शिकायत दर्ज कराई। मां इंदु देवी ने बताया कि एक साल पहले हमने अपनी बेटी कंचन की शादी थी लेकिन शादी के महज 2 महीने बाद इंद्रजीत ने मेरी बेटी को ससुराल से भगाकर ले गया। उसने कंचन से शादी की और 8 महीने अपने साथ रखा हुआ था। इस शादी से इंद्रजीत के पिता रामभरोसे शादी के खिलाफ थे। इंद्रजीत के पिता रामभरोसे ने कहा, आपकी बेटी ने सुसाइड कर लिया। हमें शक हुआ और हमने पुलिस से सम्पर्क कर साड़ी बातें बताई। इस मामले में पुलिस ऑफिसर चंद्रभूषण कुमार सिंह ने कहा, घटना की सूचना मिलने पर रामभरोसे राय को पकड़ा गया तो उसने बताया की कंचन के शव को सरेह के तालाब में गड्ढा खोद कर दफना दिया है। फिर शव को गड्ढे से बरामद किया गया है। अब पूरे परिवार से पूछताछ हो रही है इस मामले का खुलासा होते ही इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।