AMIT LEKH

Post: ढाई करोड़ की हेरोइन के साथ दो तस्कर धराये

ढाई करोड़ की हेरोइन के साथ दो तस्कर धराये

विशेष ब्यूरो बिहार की जिलावार रिपोर्ट :

यूपी से भोजपुर ले जाई जा रही थी खेप, दो बाइेंक जब्त

न्यूज डेस्क, राजधानी पटना

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख

पटना, (ए.एन.न्यूज)। कैमूर जिले के नुआंव थाना पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से करीब ढाई करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन बरामद की गई है। बताया जा रहा है कि आरोपी उत्तर प्रदेश से हेरोइन लेकर बिहार के भोजपुर जिले के बिहिया में डिलीवरी के लिए जा रहे थे। प्रेस वार्ता में मोहनिया के एसडीपीओ प्रदीप कुमार ने जानकारी दी कि कैमूर एसपी हरिमोहन शुक्ला के निर्देश पर नुआंव थानाध्यक्ष द्वारा अकोल्ही फील्ड के पास वाहनों की सघन जांच की जा रही थी। इसी दौरान अकोल्ही की ओर से आ रही एक बाइक पर सवार दो युवकों ने पुलिस को देख भागने का प्रयास किया। पुलिस द्वारा पीछा किए जाने पर बाइक जैतपुरा पंप कैनाल के पास नहर में पलट गई, जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी ले जाया गया, जहां पूछताछ में उन्होंने बाइक की डिक्की में हेरोइन होने की बात स्वीकार की। तलाशी के दौरान डिक्की से पांच प्लास्टिक डब्बों में कुल 2.511 किलोग्राम हेरोइन बरामद हुई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 2 करोड़ 50 लाख रुपये है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के दिलदारनगर थाना क्षेत्र के कुसी गांव निवासी प्रमोद कुमार (पिता मंगल सिंह कुशवाहा) और रूपेश कुमार उर्फ रितेश कुमार के रूप में हुई है। पूछताछ में उन्होंने बताया कि उन्हें हेरोइन की डिलीवरी के लिए 5 हजार रुपये दिए गए थे। तस्करी के दौरान उन्हें नया मोबाइल फोन और सिम कार्ड भी दिया जाता था, जिससे संपर्क किया जाता था कि माल कहां से कहां पहुंचाना है। पुलिस के अनुसार, दोनों युवक पहले भी हेरोइन की डिलीवरी कर चुके हैं और इनके पिछले रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है। फिलहाल पुलिस पूरे नेटवर्क को खंगालने में जुटी हुई है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

Leave a Reply

Recent Post