



बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :
प्रगतिशील किसान को कोई कठिनाई नहीं होनी चाहिए।
किसानों द्वारा किये गए कार्य सराहनीय, अन्य किसानों को प्रेरणा लेकर करना चाहिए बेहतर प्रदर्शन।
जिलाधिकारी ने नौतन प्रखंड अंतर्गत आशु मशरूम कम्पोष्ट इकाई एवं ड्रेगन फुट का निरीक्षण किया गया
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चंपारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। 24 अप्रैल 25 को जिला पदाधिकारी, दिनेश कुमार राय द्वारा बेलवा पकडिया, प्रखण्ड-नौतन में निर्मित आशु मशरूम कम्पोष्ट इकाई का निरीक्षण किया गया। मशरूम कम्पोष्ट इकाई किसान उपेन्द्र कुमार, पिता- जोख प्रसाद द्वारा सरकार से अनुदान प्राप्त कर अधिष्ठापित कराया गया है। उन्होंने बताया कि उद्यान निदेशालय, बिहार, पटना द्वारा अनुदानित दर पर कुल लागत 2000000.00 (बीस लाख रूपया) मात्र का 50 प्रतिशत अनुदान की राशि मो० 1000000.00 (दस लाख रूपया) सरकार द्वारा दो किस्त में दिया गया है। यह इकाई वर्तमान में अपनी पूरी क्षमता के साथ चल रहा है। उन्होंने बताया की इसे और विकसित किया जा रहा है। जिलाधिकारी द्वारा मशरूम उत्पादन की चरणवार पद्धति की जानकारी ली गयी। उन्होंने जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सरकार द्वारा जो भी सहायता देय है उसे अहर्ता के आधार पर उपलब्ध कराएं। वहीं इसी प्रखंड के ग्राम-बैकुण्ठवा में लगाये गये ड्रेगन फुट का निरीक्षण भी जिलाधिकारी द्वारा किया गया। रामाश्रय प्रसाद, पिता- गोपाल महतो द्वारा सरकार से अनुदान लेकर ड्रेगन फुट का निर्माण किया गया है। किसान रामाश्रय प्रसाद द्वारा बताया गया कि जिला उद्यान कार्यालय प० चम्पारण के सहयोग से वे एक एकड़ में ड्रेगन फुट का खेती कर रहें है एवं अभी जिला उद्यान कार्यालय से अनुदान की राशि 72000.00 (बहतर हजार रूपया) मात्र प्राप्त हुआ है। सहायक निदेशक उद्यान, प० चम्पारण द्वारा जिला पदाधिकारी को बताया गया कि एक एकड़ ड्रेगन फुट की खेती पर कुल लागत 300000.00 (तीन लाख रूपया) मात्र का 40 प्रतिशत अनुदान की राशि मो० 120000.00 (एक लाख बीस हजार रूपया) मात्र तीन किस्त में 60:20:20 के रूप में देय है जिसमें से प्रथम किस्त 60 प्रतिशत की राशि 72000.00 (बहत्तर हजार रूपया) मात्र का भुगतान किया गया है। जिला पदाधिकारी ने उक्त स्थलों का निरीक्षण करते हुए कहा कि किसानों द्वारा बेहतर प्रयास किया गया है। किसानों द्वारा किये जा रहे कार्य सराहनीय है। इससे अन्य किसानों को प्रेरणा लेकर सरकार से अनुदान प्राप्त कर कृषि एलायड कार्य में बेहतर प्रदर्शन करना चाहिए। इस अवसर पर अपर समाहर्ता, विभागीय जाँच, कुमार रविन्द्र, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, सुजीत कुमार, वरीय उप समाहर्ता श्रीमती रोचना माद्री, श्रीमती निधि राज, जिला कृषि पदाधिकारी, प्रवीण कुमार राय, सहायक उद्यान पदाधिकारी, राजू रावत सहित स्थानीय पदाधिकारी उपस्थित थे।