AMIT LEKH

Post: मैट्रिक परीक्षा में बगहा- 2 के करमाहवा की नेहा कुमारी को 455 अंक मिले

मैट्रिक परीक्षा में बगहा- 2 के करमाहवा की नेहा कुमारी को 455 अंक मिले

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :

झुनू महतो ने बताया कि उनकी बेटी शुरू से ही मेधावी रही है

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। बगहा – 2 प्रखंड के बिनवलिया पंचायत अंतर्गत करमाहा गांव की नेहा कुमारी ने बिहार बोर्ड की परीक्षा में 91% अंक लाकर गांव व प्रखंड का नाम रौशन किया है। एक साधारण किसान झुन्नू महतो की पुत्री नेहा कुमारी उत्क्रमित माध्यमिक स्कूल सिधाव की छात्रा है। उसे शनिवार को जारी मैट्रिक परीक्षा के रिजल्ट में 455 अंक मिले हैं। नेहा का परीक्षाफल जारी होते ही परिवार और गांव में खुशी का माहौल कायम हो गया। उसकी उपलब्धि पर उसके परिवार और गांव के लोग काफी प्रसन्न हैं। नेहा के पिता झुन्नू महतो एक साधारण किसान है। जबकि मां सीमा देवी कुशल गृहिणी हैं । नेहा आगे नीट की पढ़ाई कर एक योग्य डॉक्टर बनना चाहती हैं। ताकि गरीब मरीजों का वे मुफ्त में इलाज कर सकें। आगे उन्होंने बताया कि वे स्कूल की पढ़ाई के अलावा प्रतिदिन 6 से 7 घंटे तक घर पर पढ़ाई करती थी। नेहा ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी कड़ी मेहनत, मां-बाप व अपने जीजा रामअयोध्या कुमार व अपने शिक्षकों को दिया है। झुनू महतो ने बताया कि उनकी बेटी शुरू से ही मेधावी रही है। जो ठान लेती है उसे पूरा करके ही छोड़ती है। अपनी बेटी की उपलब्धि से काफी प्रसन्न हूं।

Leave a Reply

Recent Post