



विशेष ब्यूरो बिहार की जिलावार रिपोर्ट :
मृतक की पहचान 24 वर्षीय मुस्तफा अंसारी के रूप में हुई है, जिसकी शादी 18 जून को होने वाली थी। लेकिन शादी के जश्न से पहले ही उसके घर मातम छा गया
न्यूज डेस्क, राजधानी पटना
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
पटना, (ए.एल.न्यूज)। बिहार के मोतिहारी से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां प्रेमिका के पति ने चाकू गोदकर प्रेमी युवक की हत्या कर दी। यह घटना मोतिहारी जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र की है। मृतक की पहचान 24 वर्षीय मुस्तफा अंसारी के रूप में हुई है, जिसकी शादी 18 जून को होने वाली थी। लेकिन शादी के जश्न से पहले ही उसके घर मातम छा गया। यह सनसनीखेज वारदात वार्ड संख्या 27 स्थित मलंग बाबा मंदिर के पास की बताई जा रही है। घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहन छानबीन शुरू कर दी है। मृतक के बड़े भाई शौकत अंसारी ने बताया कि वह जब घर लौट रहा था तो देखा कि मुस्तफा की स्कूटी सड़क किनारे खड़ी थी। पास जाकर देखा तो आरोपी सुधीर साहनी उस पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर रहा था। वहीं, शौकत ने जब उसे रोकने की कोशिश की तो आरोपी ने उन पर भी हमला कर दिया। शोर मचाने पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और आरोपी भाग निकला। मुस्तफा को तत्काल एक निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस और स्थानीय सूत्रों के अनुसार, मुस्तफा अंसारी का कथित तौर पर आरोपी सुधीर साहनी की पत्नी से अवैध संबंध था। इसको लेकर पहले से दोनों के बीच विवाद चल रहा था। बता दें कि करीब 10 दिन पहले भी इसी मुद्दे पर दोनों के बीच झगड़ा हुआ था, जिसमें सुधीर ने मुस्तफा को जान से मारने की धमकी दी थी। परिजनों ने उस समय इसे गंभीरता से नहीं लिया, जिसका खामियाजा अब उन्हें भुगतना पड़ा। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है और गहनता से जांच की जा रही है। मामले की जांच कर रहे एएसपी द्वारा एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इसके साथ ही मुख्य आरोपी सुधीर साहनी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है। पुलिस ने यह भी बताया कि घटनास्थल से खून से सना चाकू और अन्य सबूत जुटाए गए हैं, जिन्हें फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। जल्द ही आरोपी को पकड़ने का दावा भी किया गया है। इस हत्या के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है और पुलिस शांति व्यवस्था बनाए रखने की कोशिश कर रही है।