



विशेष ब्यूरो बिहार की जिलावार रिपोर्ट :
10 दिन में आत्मसमर्पण नहीं करने पर होगी कुर्की
न्यूज डेस्क, पूर्वी चम्पारण
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
मोतिहारी, (ए.एल.न्यूज)। रक्सौल पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के एक मामले में फरार आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस ने कोर्ट के निर्देश पर नकरदेही थाना क्षेत्र के सिरिसिया माल निवासी मोहम्मद अशरफ मियां के घर पर इश्तिहार चिपकाया है। पुलिस टीम ने ढोल-नगाड़े बजाकर आरोपी के परिवार को चेतावनी दी है। यदि आरोपी 10 दिनों के अंदर आत्मसमर्पण नहीं करता है, तो उसके घर की कुर्की जब्ती की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। मोहम्मद अशरफ मियां पर रक्सौल थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज है। वह गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार चल रहा है। पुलिस की छापेमारी में सफलता नहीं मिलने पर कोर्ट से इश्तिहार जारी कराया गया।एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर सीमावर्ती क्षेत्रों में नशीली पदार्थों के अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान चल रहा है। इस अभियान में कई मादक पदार्थ कारोबारियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। कुछ आरोपी नेपाल व अन्य इलाकों में फरार हैं। पुलिस ने कहा है कि फरार अभियुक्तों के खिलाफ कुर्की सहित कानूनी कार्रवाई जारी रहेगी।