AMIT LEKH

Post: दो सौ मीटर दूर थी पुलिस की गाड़ी और अपराधियों ने सरेआम आभूषण दूकान से लाखों की लूट की 

दो सौ मीटर दूर थी पुलिस की गाड़ी और अपराधियों ने सरेआम आभूषण दूकान से लाखों की लूट की 

विशेष ब्यूरो बिहार की जिलावार रिपोर्ट : 

मुजफ्फरपुर में दिनदहाड़े आभूषण दुकान से लाखों की लूट, दो सौ मीटर दूर थी पुलिस की गाड़ी

न्यूज डेस्क, राजधानी पटना

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख

पटना, (ए.एल.न्यूज)। मुजफ्फरपुर से एक बडी खबर सामने आयी है। जहां ज्वलेरी दुकान में बड़ी लूट की घटना हुई है। बताया जा रहा है कि लुटेरों ने ज्वलेरी दुकान से लाखों रुपए के गहनों पर हाथ साफ किया है। वहीं इस घटना के मौके पर अफरातफरी मच गई है। पुलिस की टीम मौके पर पहुंच कर कार्रवाई में जुट गई है। वहीं पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। घटना तुर्की थाना क्षेत्र स्थित तुर्की चौक की है। जहां स्थित ज्वेलरी दुकान में कुछ महिलाएं गहनों की खरीदारी कर रही थी। इसी दौरान मुंह में गमछा लपेटे कुछ लोग पहुंचे और पिस्टल दिखाकर महिलाओं को चुपचाप बैठे रहने के लिए कहा जिसके बाद उन्होंने दुकानदार से लूट की और वहां से फरार हो गए। इस पूरी घटना के दौरान पुलिस सिर्फ दो सौ मीटर दूर वाहनों की जांच कर रही थी, जबकि पांच सौ मीटर दूर थाना अवस्थित है। लेकिन इसके बाद भी लुटेरे आराम से भागने में सफल रहे। फिलहाल, लूट की सूचना के बादौ मौके पर पहुंची कई थानों की पुलिस, ग्रामीण एसपी विद्यासागर भी पहुंचे हैं। एसआईटी, डीआईयू और कई थानों की पुलिस आरोपियों की गिरफ़्तारी लिए छापेमारी में जुटी। वहीं अभी लूट की राशि कितनी है इसकी पृष्टि होना बाकी है।

 

Leave a Reply

Recent Post