AMIT LEKH

Post: दो लाख रूपये फर्जी लुट कांड का पुलिस ने किया खुलासा

दो लाख रूपये फर्जी लुट कांड का पुलिस ने किया खुलासा

विशेष ब्यूरो बिहार की जिलावार रिपोर्ट : 

30 अप्रैल को केसरिया थाना मे राहुल गिरि ने दो लाख रूपये लूटने का प्राथमिकी दर्ज कराया था

न्यूज डेस्क, पूर्वी चम्पारण

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख

मोतिहारी, (ए.एल.न्यूज)। पूर्वी चम्पारण जिला के केसरिया थाना में दो लाख रूपया फर्जी लुट कांड के प्राथमिकी दर्ज करने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस कप्तान स्वर्ण प्रभात ने 48 घंटे में एसआईटी टीम का गठन करते हुये झूठी लुटकांड का किया पर्दाफाश कर दिया। ज्ञात हो कि 30 अप्रैल को केसरिया थाना मे राहुल गिरि ने दो लाख रूपये लूटने का प्राथमिकी दर्ज कराया था। गिरफ्तार राहुल गिरी ने कर्ज से बचने के लिए रचा था झूठा ड्रामा।पुलिस कप्तान स्वर्ण प्रभात ने कहा कि इस तरह के और भी मामले सामने आ रहे हैं। पैसे पचाने की नियत से कलेक्शन एजेंट झूठा प्राथमिकी दर्ज कारा रहे है। ऐसे मामलों के तह तक पुलिस पहुचने के लिये हर सम्भव तैयार है। झूठा मुकदमा दर्ज कराने वाले पर पुलिस करेगी कड़ी कानूनी कारवाई करेगी।

Leave a Reply

Recent Post