AMIT LEKH

Post: बिहार विधानसभा चुनाव के कारण मोदी सरकार ने लिया जाति जनगणना का फैसला

बिहार विधानसभा चुनाव के कारण मोदी सरकार ने लिया जाति जनगणना का फैसला

विशेष ब्यूरो बिहार की रिपोर्ट : 

चिराग पासवान ने खोला राज, जानिए इस समय क्यों हुई घोषणा

उन्होंने कहा कि मेरे प्रधानमंत्री सही समय पर सही फैसले लेने के लिए जाने जाते हैं

न्यूज डेस्क, राजधानी पटना

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख

पटना, (ए.एल.न्यूज)। केंद्रीय मंत्री और लोजपा (रा.) नेता चिराग पासवान ने जाति जनगणना की घोषणा के लिए पीएम नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की। उन्होंने इस फैसले का श्रेय लेने के लिए विपक्षी दलों की आलोचना की और कहा कि विपक्ष ने इसे केवल राजनीतिक हथियार के रूप में इस्तेमाल किया जबकि पीएम मोदी ने सही समय पर सही फैसला लिया। उन्होंने कहा कि आज राहुल गांधी इसका श्रेय लेना चाहते हैं और कह रहे हैं कि मेरे दबाव में ऐसा हुआ। आपकी पार्टी की सरकार लंबे समय तक केंद्र में रही। चिराग ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी की बात तो छोड़िए, आपके परिवार से तीन प्रधानमंत्री हुए हैं। अगर आप देश में जाति आधारित जनगणना कराना चाहते थे तो आपको पहले ही करवा लेना चाहिए था। लेकिन आपने इसे राजनीतिक हथियार के तौर पर इस्तेमाल किया और लोगों की भावनाओं को भड़काने का ही काम किया। आज हमारी सरकार ने इस मांग को पूरा किया है। उन्होंने कहा कि मेरे प्रधानमंत्री सही समय पर सही फैसले लेने के लिए जाने जाते हैं। विपक्ष कह रहा है कि हमने यह फैसला बिहार चुनाव को देखते हुए लिया है लेकिन अगर यह फैसला चुनाव के नजरिए से लेना होता तो हम यह फैसला लोकसभा चुनाव से पहले ले लेते। चिराग पासवान ने कहा कि हमने यह निर्णय लिया है और अभी और काम करना बाकी है। राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दे हैं जिन पर हमें काम करना है। उन्होंने कहा कि मेरे प्रधानमंत्री निश्चित रूप से हर वह निर्णय लेंगे जो देश की भावनाओं से जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि यह एक बहुत बड़ा और ऐतिहासिक फैसला है और इसके लिए मैं अपनी पार्टी लोक जनशक्ति (रामविलास) की तरफ से अपने प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद देता हूं। आज मेरे प्रधानमंत्री जी ने हमारी वो मांग पूरी कर दी है जो लंबे समय से लंबित थी। लोग अक्सर कहते थे कि लोजपा और भाजपा दो अलग-अलग रास्ते पर हैं।

Leave a Reply

Recent Post