AMIT LEKH

Post: पश्चिम चंपारण जिला के खिलाड़ियों ने बिहार टीम में जगह बनाकर जिले का नाम रौशन किया

पश्चिम चंपारण जिला के खिलाड़ियों ने बिहार टीम में जगह बनाकर जिले का नाम रौशन किया

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :

जिला के खिलाड़ियों ने अपनी मेहनत, लगन, नियमित अभ्यास के बल पर बिहार टीम में जगह बनाकर जिले का नाम रौशन किया

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। खेलो इंडिया यूथ गेम्स वार्षिक राष्ट्रीय स्तर के बहु विषयक जमीनी स्तर के खेल है जो दो श्रेणियो अर्थात अंडर 18 तथा अंडर 21 आयु वर्ग के स्कूल व कॉलेज के खिलाड़ी भाग लेते हैं।

फोटो : मोहन सिंह

इस खेल में हर साल चयनित सर्वश्रेष्ठ 1000 खिलाड़ियों को 8 साल तक 5 लाख रुपए वार्षिक छात्रवृत्ति भी प्रदान की जाती है। इस खेल का मुख्य उद्देश्य जमीनी स्तर पर प्रतिभा खोज के माध्यम से ओलंपिक के लिए खिलाड़ी तैयार करना है।

जूही कुमारी तलवारबाजी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2018 में इंदिरा गांधी स्टेडियम नई दिल्ली में पहली बार इस खेल का शुभारंभ किया था। खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के सातवीं संस्करण दिनांक 4 से 15 मई 2025 तक बिहार के पांच जिले यथा पटना, राजगीर, गया, भागलपुर, बेगूसराय में आयोजित करने का सौभाग्य बिहार सरकार को मिला है।

शिवनंदन कुमार स्पोर्ट्स स्पेसिफिक तलवारबाजी

इस प्रतियोगिता में केवल एक आयु वर्ग अंड़र 18 के तहत कुल 28 खेलों का आयोजन किया जा रहा है। पटना में एथलेटिक्स रग्बी, वालीबाल, बास्केटबॉल, बॉक्सिंग आदि एवं राजगीर में तलवारबाजी, कबड्डी, भारोत्तोलन, हॉकी, टेबल टेनिस आदि आदि व गया में मलखम, योगासन, गतका, खो-खो आदि तथा भागलपुर में तीरंदाजी, बैडमिंटन जबकि बेगूसराय में फुटबॉल की प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, माननीय मुख्यमंत्री बिहार सरकार नीतीश कुमार, माननीय खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्री भारत सरकार मनसुख मांडविया, माननीय खेल मंत्री बिहार सरकार सुरेंद्र मेहता आदि गणमान्य अतिथि शिरकत कर रहे है। खेलो इंडिया यूथ गेम 2025 दिनांक 4 मई संध्या 6:00 बजे पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में ओपनिंग सेरेमनी के साथ होगी। विवेच्य प्रतियोगिता में 36 राज्यों के लगभग 8500 खिलाड़ी व 1500 प्रशिक्षक तथा तकनीकी पदाधिकारी भाग ले रहे हैं ।किसी परिप्रेक्ष्य में बिहार सरकार ने भी ट्रायल के आधार पर अपनी खिलाड़ियों को चयन कर विशेष प्रशिक्षण के माध्यम से खिलाड़ियों सूची जारी कर दी है। बड़ा ही कठिन दौर से खिलाड़ियों को प्रशिक्षण से गुजरना पड़ा। अंततोगत्वा पश्चिम चंपारण जिला के खिलाड़ियों ने अपनी मेहनत, लगन, नियमित अभ्यास के बल पर बिहार टीम में जगह बनाकर जिले का नाम रौशन किया है। विधावार खिलाड़ियों की सूची निम्नवत है – फुटबॉल बालिका वर्ग में प्रियंका कुमारी, रानी कुमारी, गीता कुमारी, रागिनी कुमारी सभी उच्च विद्यालय बखरी, ग्राम -सिठी, प्रखंड गौनाहा व एथलेटिक्स खेल विधा बालिका वर्ग से प्रीति कुमारी, बिंदिया कुमारी, दीपिका कुमारी सभी उच्च विद्यालय बखरी, ग्राम- सिठी, प्रखंड-गौनाहा एवं तलवारबाजी खेल विधा में जूही कुमारी पीएम श्री उच्च विद्यालय वृंदावन चनपटिया व खो-खो खेल विधा में प्रियांशु कुमार, गोलू कुमार, आनंद कुमार सभी एसबी पब्लिक स्कूल मझौलिया जबकि उसी विधा में धीरज कुमार मोतीलाल उच्च विद्यालय मझौलिया वही खो-खो बालिका वर्ग में आशा कुमारी, संजना कुमारी, गुंजन कुमारी सभी मोतीलाल उच्च विद्यालय मझौलिया जबकि उसी विधा में कविता कुमारी आरडीएस उच्च विद्यालय अमवामझार तथा योगासन खेल विधा बालक वर्ग में सारांश कुमार लक्ष्य इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल मनुवापुल,अभिषेक कुमार आलोक भारती शिक्षण संस्थान बेतिया जबकि उसी खेल विधा के बालिका वर्ग में अनन्या कुमारी एजी मिशन बेतिया और फुटबॉल बालक वर्ग में अजीत कुमार, अनिल कुमार, रितेश कुमार, सुधीर कुमार सभी एकलव्य आवासीय प्रशिक्षण केंद्र हरनाटांड का चयन किया गया है। इसके साथ ही साथ खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के खेल के संचालन, नियमों और व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने, खेल मैदान की तैयारी, उपकरण की जांच आदि के तहत तकनीकी पदाधिकारी के रूप में सुनील कुमार सहायक शिक्षक राज इंटर स्कूल बेतिया सह राष्ट्रीय निर्णायक फुटबॉल, नवीन उत्पल शारीरिक शिक्षक सेंट जेवियर्स पब्लिक स्कूल बेतिया सह राष्ट्रीय निर्णायक फुटबॉल, श्याम चौधरी एन आई एस कोच एकलव्य प्रशिक्षण केंद्र फुटबॉल बेतिया, संदीप कुमार सहायक शिक्षक सह सचिव जिला साइकिलिंग संघ स्पोर्ट्स स्पेसिफिक वॉलिंटयर्स, प्रवीण कुमार प्रभारी शारीरिक शिक्षक राजकीय बुनियादी विद्यालय वृंदावन स्पोर्ट्स स्पेसिफिक वॉलिंटियर तलवारबाजी, शिवनंदन कुमार वरीय खिलाड़ी स्पोर्ट्स वालंटियर्स तलवारबाजी, राकेश कुमार वरीय खिलाड़ी स्पोर्ट्स स्पेसिफिक वॉलिंटियर सेपक टाकरा के रूप में अपनी भूमिका का निर्वहन करेंगे।

Comments are closed.

Recent Post