



छपरा से प्रमंडलीय ब्यूरो द्वारा संकलित रिपोर्ट :
बैठक में पूर्व में हुए कार्यों की समीक्षा, आगामी विधानसभा चुनाव, जिला कार्यालय के जीर्णोद्धार समेत कई महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई
न्यूज़ डेस्क, छपरा/सारण
संवाददाता
– अमिट लेख
छपरा/सारण, (ए.एल.न्यूज़)। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की सारण जिला कार्यकारिणी की विस्तारित बैठक शनिवार को कांग्रेस भवन, छपरा में संपन्न हुई। बैठक में विधानसभा प्रभारी सहित कई पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक में पूर्व में हुए कार्यों की समीक्षा, आगामी विधानसभा चुनाव, जिला कार्यालय के जीर्णोद्धार समेत कई महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक संध्या 4 बजे तक चली। इस दौरान “हर घर झंडा” कार्यक्रम को ज़ोर-शोर से चलाने और युवाओं को संगठित कर पार्टी को मजबूत बनाने का संकल्प लिया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष बच्चू प्रसाद वीरू ने कहा कि “हर घर झंडा” अभियान को प्रत्येक पंचायत और वार्ड तक पहुंचाना है, ताकि संगठन की मजबूती धरातल पर दिखाई दे। बैठक में प्रमुख रूप से मालिक प्रसाद यादव, जेपी मिश्रा, राहुल यादव, फैसल अनवर, फिरोज इकबाल, विपिन सिंह, नवीन सिंह, अनिल सिंह, पंकज सिंह परमार, नरेंद्र मिश्रा, संदीप रौशन, मीडिया प्रभारी अमित नयन, जयप्रकाश यादव सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
—