AMIT LEKH

Post: इंस्टाग्राम पर आपत्तिजनक पोस्ट करने पर प्राथमिक दर्ज, अभियुक्त गिरफ्तार

इंस्टाग्राम पर आपत्तिजनक पोस्ट करने पर प्राथमिक दर्ज, अभियुक्त गिरफ्तार

बेतिया से उप संपादक का चश्मा : 

बेतिया श्रीनगर थानान्तर्गत रामभरोष निषाद द्वारा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक विडियो युक्त गाना अपलोड किया गया है

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। मुख्यालय के आदेश पर इंस्टाग्राम पर आपत्तिजनक वीडियो के साथ गाना लिखने वाले व्यक्ति के विरुद्ध एक प्राथमिक की दर्ज की गई है। उक्त जानकारी देते हुए एसडीपीओ-2 रजनीश कांत प्रियदर्शी ने बताया कि 06 जून 25 को बिहार पुलिस मुख्यालय, पटना (आसूचना एवं सुरक्षा प्रभाग) द्वारा सूचना प्राप्त हुआ कि बेतिया श्रीनगर थानान्तर्गत रामभरोष निषाद द्वारा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक विडियो युक्त गाना अपलोड किया गया है। इस गाने के बोल से एक जाति विशेष को लक्षित कर भद्दी-भद्दी गाली का उच्चारण किया जा रहा है। उक्त कृत्य से एक जाति विशेष की भावनायें आहत हो सकती थी। उक्त मामले का सत्यापन उपारान्त उक्त इंस्टाग्राम अकाउंट धारक की पहचान रामभरोष निषाद, पे० बद्री मुखिया, सा० मशान ढाव, थाना श्रीनगर, वर्तमान सा० हरपुरवा नया वस्ती थाना योगापट्टी के रूप में की गई एवं रामभरोष निषाद के विरूद्ध श्रीनगर थाना कांड सं0-137/25 दिनांक-06.06.25 धारा-196/352 BNS एवं 3(i) (r) (s) sc/st Act एवं 67 I.T Act पंजीकृत कर प्राथमिकी अभियुक्त रामभरोष निषाद को गिरफ्तार किया गया है एवं न्यायिक हिरासत में भेजने की कारवाई की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त :-

1. रामभरोष निषाद, पे० बद्री गुखिया, सा० मशान ढाब, थाना श्रीनगर, वर्तमान सा० हरपुरवा नथा बस्ती थाना योगापट्टी।

जप्त सामान का विवरण :-

1. मोबाईल-1 (जिस मोबाईल से आपतिजनक गाना अपलोड हुआ)

छापामारी दल के सदस्य :-

1. पु०अ०नि० सह थानाध्यक्ष संजीव कुमार श्रीनगर थाना।

2. पु०अ०नि० अनुज कुमार ओझा।

3. स०अ०नि० महेश कुमार सिंह।

4. थाना रिर्जव गार्ड के सिपाही।

Comments are closed.

Recent Post