



बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :
विभागीय कार्रवाई की भी भेजी गई अनुसंशा
विभिन्न माध्यमों से ओवर लोडिंग वाहनों से अवैध वसूली की प्राप्त हुई थी सूचना
स्वच्छ आचरण के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें पदाधिकारी एवं कर्मी : जिला पदाधिकारी
गड़बड़ी करने पर निश्चित होगी कार्रवाई
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। जिला प्रशासन को विगत दिनों विभिन्न माध्यमों से राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या-727 मदनपुर मोड़ के पास ओवरलोड वाहनों की जांच कर रहे परिवहन विभाग की टीम पर वाहन चालकों एवं वाहन मालिकों के द्वारा अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए हमला करने की सूचना प्राप्त हुई थी। जिला पदाधिकारी, धर्मेन्द्र कुमार द्वारा इसे अत्यंत गंभीरता से लेते हुए परिवहन विभाग की टीम पर किए गए हमलों एवं चालक तथा वाहन मालिकों द्वारा लगाए गए आरोप गंभीर प्रवृति के होने के कारण पूरे प्रकरण की जांच अनुमण्डल पदाधिकारी, बगहा एवं अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, बगहा से कराया गया। उक्त के आलोक में प्राप्त जांच प्रतिवेदन में उक्त प्रकरण में प्रवर्तन अवर निरीक्षक सत्येंद्र कुमार रजक की भूमिका संदिग्ध प्रतिवेदित किया गया है। साथ ही अवैध लेन-देन का तथ्य भी प्रतिवेदित किया गया। इस सन्दर्भ में प्रवर्तन अवर निरीक्षक जिला परिवहन कार्यालय, बेतिया सत्येंद्र कुमार रजक को निलंबित करने सहित इनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई संचालित करने की अनुशंसा राज्य सरकार को भेज दी गई है। जिलाधिकारी द्वारा जिले के प्रत्येक कर्मी/पदाधिकारी को कार्य संस्कृति में बदलाव लाकर स्वच्छ आचरण के साथ दायित्वों का निर्वहन करने का निर्देश दिया गया है।