



बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :
1.40 करोड़ के इस महत्वाकांक्षी योजना की शीघ्र जारी होगी निविदा
बोली महापौर-मामूली शुल्क पर नगर निगम एवं जिले के गरीब और सामान्य लोगों के बजट में संभव हो सकेगा टाउन हॉल का आवंटन
पूरे टाउन हॉल बिल्डिंग को एयरकंडिशन बनाने के साथ रिपेयरिंग व फाल्स सीलिंग लगाने के साथ बनेगा नया छप्पर और नया फ्लोरिंग
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि वर्षों से बदहाल महारानी जानकी कुंवर नगर भवन का वातानुकूलित स्वरूप में जीर्णोद्धार किया जाएगा। 1.40 करोड़ की लागत वाली नगर निगम की इस योजना की निविदा शीघ्र जारी करने की पहल नगर आयुक्त लक्ष्मण तिवारी के स्तर पर तेज हो गई है।

महापौर ने बताया कि वर्षों से नगर निगम क्षेत्र के दर्जनों प्रबुद्ध लोगों के स्तर से उठती रही नगर भवन की बदहाली दूर करने की होती रही मांग के आधार पर महारानी जानकी कुंवर नगर भवन के नवनिर्माण के बाबत महापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया कि कुल 1.40 करोड़ की यह योजना पूरी होने के बाद बहुत मामूली सरकारी शुल्क देने पर आम जनता को एयरकंडिशन टाउन हॉल नगर निगम एवं जिले के गरीब और सामान्य लोगों को आवंटित किया जा सकेगा।

महापौर ने बताया कि स्वीकृत योजना के अनुसार पूरा नगर भवन वातानुलित बन जाने के साथ इस पूरी बिल्डिंग की उच्च गुणवत्ता के साथ रिपेयरिंग की जाएगी। वही फाल्स सीलिंग लगाने के साथ पुराना डैमेज एसबेस्टस हटाकर नया एसबेस्टस लगाया जाएगा। इसके साथ ही सभी चौखट दरवाजा नया लगाने के साथ आकर्षक स्वरूप में नए फ्लोरिंग अर्थात फर्श का भी निर्माण कराया जाएगा।