AMIT LEKH

Post: पारदर्शिता, समयबद्धता और गुणवत्ता को दें सर्वोच्च प्राथमिकता : जिला पदाधिकारी

पारदर्शिता, समयबद्धता और गुणवत्ता को दें सर्वोच्च प्राथमिकता : जिला पदाधिकारी

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :

जनसंवाद और जागरूकता अभियान को और प्रभावी बनाएं

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने नरकटियागंज, सिकटा एवं मैनाटांड़ में विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की

अब तक की प्रगति पर जिला पदाधिकारी ने संतोष व्यक्त किया

बेहतर कार्य करने वाले बीएलओ की सराहना की

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, धर्मेन्द्र कुमार आज नरकटियागंज, सिकटा एवं मैनाटांड़ प्रखंड में विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 अंतर्गत किये जा रहे कायों की समीक्षा किए और संबंधित पदाधिकारियों एवं कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सिकटा प्रखंड में विशेष गहन पुनरीक्षण अंतर्गत अब तक की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया और बीएलओ द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की। उन्होंने विशेष रूप से फॉर्म संग्रहण एवं अपलोडिंग के प्रति बीएलओ की सक्रियता और तत्परता की प्रशंसा की। इसी के साथ नरकटियागंज एवं मैनाटाँड़ प्रखंड अंतर्गत बेहतर कार्य करने वाले बीएलओ की भी सराहना की। उन्होंने निर्देश दिया कि गणना प्रपत्र भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अनुशंसित दस्तावेजों के साथ ही प्राप्त किए जाएं। यदि किसी कारणवश दस्तावेज उपलब्ध नहीं हो पाए, तो मतदाता के हस्ताक्षरित गणना प्रपत्र के माध्यम से सत्यापन कर अपलोडिंग की प्रक्रिया पूर्ण की जाए। इसके साथ ही उन्होंने दावा एवं आपत्ति के दौरान दस्तावेजों की जांच पूरी सतर्कता और आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप करते हुए सभी समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी ने कहा कि यह अत्यंत आवश्यक है कि प्रत्येक पात्र मतदाता को अपने नाम के दर्ज होने की जानकारी हो। उन्होंने बीएलओ को निर्देश दिया कि वे अपने क्षेत्र में जनसंवाद और जागरूकता अभियान को और भी प्रभावी बनाएं, ताकि नागरिकों में निर्वाचन प्रक्रिया के प्रति विश्वास और भागीदारी की भावना और मजबूत हो सके। उन्होंने सभी उपस्थित अधिकारियों से अपील किया कि वे पुनरीक्षण कार्य में पारदर्शिता, समयबद्धता और गुणवत्ता को सर्वोच्च प्राथमिकता दें, ताकि हमारा लोकतंत्र और अधिक सशक्त और सहभागी बना सके। इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी, बीएलओ सुपरवाइजर सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Comments are closed.

Recent Post